रांची में ईडी दफ्तर में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी के साथ मारपीट का आरोप, जांच के लिए दल बल के साथ पहुंची पुलिस

रांची में ईडी दफ्तर में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी के साथ मारपीट का आरोप, जांच के लिए दल बल के साथ पहुंची पुलिस

ब्यूरो प्रयागराज झारखंड की राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी संतोष कुमार के साथ कथित तौर पर मारपीट और उस पर जानलेवा हमले के मामले की जांच के लिए रांची पुलिस के वरिष्ठ अफसरों की एक टीम गुरुवार सुबह ईडी के दफ्तर पहुंची। ईडी कार्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

संतोष कुमार नामक जिस शख्स ने ईडी के अफसरों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रांची के एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई हैवह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में क्लर्क के रूप में पोस्टेड था और उसके खिलाफ विभाग में हुए 23 करोड़ के घोटाले के मामले की जांच ईडी कर रही है। संतोष कुमार रांची के अपर चुटिया का रहने वाला है। इसने एयरपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया कि 12 जनवरी को उसे हिनू स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

शिकायत के अनुसारदोपहर करीब 1.35 बजे जब वह ईडी के सहायक निदेशक (द्वितीय) प्रतीक के कक्ष में पहुंचेतो वहां मौजूद अधिकारियों ने उन पर आरोप स्वीकार करने का दबाव बनाया। इनकार करने पर सहायक निदेशक प्रतीक और उनके सहायक शुभम ने कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। संतोष का आरोप है कि मारपीट के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गयाजिससे उनका सिर फट गया और काफी खून बहने लगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि वे मर भी जाते हैं तो किसी को फर्क नहीं पड़ेगा।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि अस्पताल में उन्हें डॉक्टर को चोट लगने की वास्तविक वजह न बताने का दबाव बनाया गया। आरोपों के अनुसारअस्पताल से लौटने के बाद उनकी खून से सनी टी-शर्ट उतरवाकर नया कपड़ा पहनाया गया और एक तथाकथित 'इंसिडेंट रिपोर्टपर जबरन हस्ताक्षर कराए गएजिसे पढ़ने तक का मौका नहीं दिया गया। साथ ही यह धमकी दी गई कि यदि घटना की जानकारी मीडियापुलिस या वकील को दी गईतो उनकी पत्नी और बच्चों को जेल भेज दिया जाएगा।

गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज खाक, घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू Read More गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज खाक, घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू

मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ईडी कार्यालय पहुंची। ईडी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गईजबकि भीतर सदर डीएसपी और एयरपोर्ट थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी हैताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।

चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि Read More चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

वहींईडी अफसरों ने संतोष कुमार के आरोपों को साजिश करार दिया है। ईडी का दावा है कि संतोष कुमार को कोई समन नहीं भेजा गया था। वह खुद 12 जनवरी को ईडी कार्यालय पहुंचा था और उसने खुद शीशे की बोतल से अपने सिर पर चोट पहुंचाई। ईडी के अनुसारअधिकारियों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। ईडी ने इस मामले में उच्च न्यायालय का रुख करने की बात कही है। इधरबीजेपी ने इस घटना पर राजनीति शुरू कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्सपर आशंका जताई है कि पुलिस कार्रवाई की आड़ में ईडी के पास मौजूद महत्वपूर्ण साक्ष्यों से छेड़छाड़ या उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया जा सकता है।

Read More 23 जनवरी को आयोजित होगा मॉक ड्रिल, कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक सम्पन्न

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel