मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रथम अर्न्त्तविभागीय फाइरेलिया नियंत्रत्रण की बैठक सम्पन्न, संबंधितों को दिये निर्देश
आई०डी०ए० अभियान के दौरान घर-घर जाकर 01 वर्ष के ऊपर की समस्त लोगों को अल्बेन्डाजोल व 02 वर्ष से ऊपर के लोगों को डी0ई0सी0 तथा 05 वर्ष से ऊपर के लोगों को आइवरमैक्टिन की खिलायी जायेगी टैबलेट
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रथम अर्न्त्तविभागीय फाइरेलिया नियंत्रत्रण की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद सोनभद्र मे फाइलेरिया नियंत्रण कार्यकम के अन्तर्गत 02 ब्लॉकों ककराही, घोरावल में 10 फरवरी 2026 से 28 फरवरी,.2026 तक एम०डी०ए० आई०डी०ए० कार्यकम चलाया जाना है।

आई०डी०ए० अभियान के दौरान घर-घर जाकर 01 वर्ष के ऊपर की समस्त आबादी को अल्बेन्डाजोल 02 वर्ष से ऊपर की आबादी को डी0ई0सी0 तथा 05 वर्ष से ऊपर की आबादी को आइवरमैक्टिन की टैबलेट आयुवर्ग एवं लम्बाई के अनुसार सप्ताह के 04 दिनों में सोमवार, मंगलवार, गुरूवार तथा शुक्रवार, तथा प्रत्येक दिन लगभग 20 से 25 घरों में दवा खिलायी जायेगी। वी०बी०डी० कन्सल्टेंट कुमार शुभम द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से आई०डी०ए० प्रोग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबन्धित विभागों, अधीक्षकों को निर्देश दिये गये कि टाइम लाइन के अनुसार माइकोप्लान बनवा ले, आशाओं का प्रशिक्षण पूर्ण कर ले तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि टीम द्वारा अपने सामने दवा खिलायी जाये, दवा वितरण से बचे एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से दवा न खाने वाले लोगों को जागरूक करे व दवा खिलाये।
खाद्य एवं रसद विभाग को निर्देशित किया गया कि राशन वितरण के दौरान फाइलेरिया का प्रचार-प्रसार के संबन्धित पोस्टर कोटे की दुकानों पर चिपकायें तथा लोगों को दवा खाने हेतु प्रेरित करें। राष्ट्रीय आजीविका मिशन को निर्देशित किया गया कि स्वंय सहायता समूह सखी के माध्यम से गाँव में लोगों को दवा खाने हेतु जागरूक करेंश् तथा सखी दिवस की बैठक में समूह सखीयों को फाइलेरिया के विषय में जानकारी दें। जिला पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम प्रधान 10 फरवरी को स्वयं दवा खा कर कार्यक्रम का उद्घाटन करें, लोगों को दवा खाने हेतु प्रेरित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति दवा सेवन से वंचित न रहें। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि बच्चों को फाइलेरिया के विषय में बताये तथा उससे बचने हेतु दवा खाने के लिये प्रेरित करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रमुख स्थानों पर बैनर, पोस्टर इत्यादि के माध्यम से लोगो को फाइलेरिया से बचने तथा दवा खाने हेतु प्रेरित करें।
बैठक में समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी वी०बी०डी०, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी समस्त अधिकारी/कर्मचारी/पी०सी०आई० के डी०सी० कोआर्डिनेटर, जिला पंचायत राज अधिकारी, सोनभद्र, जिलाकार्यक्रम अधिकारी आई०सी०डी०एस०, बेसिक शिक्षा विभाग के डी०सी० तथा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एन०एच०एम० की टीम उपस्थित रहीं।

Comment List