Haryana: हरियाणा में यूरिया की अवैध सप्लाई का बड़ा खुलासा, 3 ट्रकों से 2200 बैग खाद बरामद
Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले में यूरिया खाद की अवैध सप्लाई से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। जिले के आहलूवाला गांव में तीन संदिग्ध ट्रकों को पकड़ा गया, जिनमें करीब 2200 बैग यूरिया खाद लदी हुई थी। सूचना मिलते ही जीएसटी विभाग, सेल टैक्स, कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और ट्रकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
किसानों ने लगाए गंभीर आरोप
ई-वे बिल में गड़बड़ी से बढ़ा शक
जांच के दौरान ट्रकों से जुड़े ई-वे बिल की टाइमिंग में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। दस्तावेजों में दर्ज समय और ट्रकों की वास्तविक आवाजाही के बीच बड़ा अंतर पाया गया है, जिससे अवैध सप्लाई और कालाबाजारी की आशंका और गहरा गई है।
ट्रांसपोर्ट कंपनी को नोटिस, बिक्री पर रोक
कृषि विभाग के अधिकारी आदित्य डबास ने बताया कि संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक कंपनी की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तब तक पकड़ा गया यूरिया किसी भी हालत में बाजार में नहीं बेचा जाएगा।
गैर-कृषि उपयोग साबित हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई
कृषि विभाग ने कहा है कि यदि जांच में यह साबित हो जाता है कि यूरिया को गैर-कृषि उपयोग के लिए भेजा जा रहा था, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जब्त खाद और दस्तावेजों की हर एंगल से जांच की जा रही है।

Comment List