Haryana: हरियाणा में यूरिया की अवैध सप्लाई का बड़ा खुलासा, 3 ट्रकों से 2200 बैग खाद बरामद

Haryana: हरियाणा में यूरिया की अवैध सप्लाई का बड़ा खुलासा, 3 ट्रकों से 2200 बैग खाद बरामद

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले में यूरिया खाद की अवैध सप्लाई से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। जिले के आहलूवाला गांव में तीन संदिग्ध ट्रकों को पकड़ा गया, जिनमें करीब 2200 बैग यूरिया खाद लदी हुई थी। सूचना मिलते ही जीएसटी विभाग, सेल टैक्स, कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और ट्रकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

किसानों ने लगाए गंभीर आरोप

स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया है कि पकड़ी गई यूरिया खाद कृषि उपयोग के लिए थी, जिसे अवैध तरीके से किसी फैक्ट्री में सप्लाई किया जा रहा था। यदि यह आरोप सही साबित होते हैं तो इसे किसानों के हक पर सीधा डाका माना जाएगा, क्योंकि पहले से ही कई इलाकों में यूरिया की किल्लत बनी हुई है।

ई-वे बिल में गड़बड़ी से बढ़ा शक

जांच के दौरान ट्रकों से जुड़े ई-वे बिल की टाइमिंग में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। दस्तावेजों में दर्ज समय और ट्रकों की वास्तविक आवाजाही के बीच बड़ा अंतर पाया गया है, जिससे अवैध सप्लाई और कालाबाजारी की आशंका और गहरा गई है।

ट्रांसपोर्ट कंपनी को नोटिस, बिक्री पर रोक

कृषि विभाग के अधिकारी आदित्य डबास ने बताया कि संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक कंपनी की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तब तक पकड़ा गया यूरिया किसी भी हालत में बाजार में नहीं बेचा जाएगा।

Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की ठंड का कहर, कई जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी Read More Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की ठंड का कहर, कई जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी

गैर-कृषि उपयोग साबित हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई

कृषि विभाग ने कहा है कि यदि जांच में यह साबित हो जाता है कि यूरिया को गैर-कृषि उपयोग के लिए भेजा जा रहा था, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जब्त खाद और दस्तावेजों की हर एंगल से जांच की जा रही है।

Haryana: हरियाणा में ग्रुप सी के 3112 पदों की भर्ती फिर हुई शुरू, 2 फरवरी से करें आवेदन Read More Haryana: हरियाणा में ग्रुप सी के 3112 पदों की भर्ती फिर हुई शुरू, 2 फरवरी से करें आवेदन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel