Haryana: हरियाणा में इन कॉलोनियों को किया गया नियमित, लोगों की मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं
Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए सात शहरों की 23 अवैध कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। इस फैसले से लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। कॉलोनियों के नियमित होने के बाद यहां रहने वाले लोगों को सड़क, बिजली, पेयजल और सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
इसी तरह नगर परिषद पलवल की कॉलोनी आईडी नंबर-295 और नगर परिषद झज्जर क्षेत्र की लालचंद प्रिया (बेरी गेट) व कंवर कॉलोनी को भी नियमित कर दिया गया है। इन कॉलोनियों के नियमित होने से यहां विकास कार्यों का रास्ता साफ हो गया है।
नगर परिषद नारनौल क्षेत्र में सबसे अधिक कॉलोनियों को नियमित किया गया है। इनमें दिवान कॉलोनी, नीलकंठ कॉलोनी, आरके पुरम कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी, हीरानगर, एनबीसीसी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, इंप्लाई कॉलोनी एक्सटेंशन, दया नगर कॉलोनी एक्सटेंशन, अमृत धारा कॉलोनी, रामकरण दास एक्सटेंशन कॉलोनी और रघुनाथ नगर शामिल हैं।

Comment List