चोपन में अनियंत्रित होकर पलटी निजी बस, मची चीख-पुकार ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बचाई यात्रियों की जान

मौके पर चीख पुकार, पुलिस जाँच में जुटि

चोपन में अनियंत्रित होकर पलटी निजी बस, मची चीख-पुकार ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बचाई यात्रियों की जान

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

चोपन /सोनभद्र -

जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा खास गांव के समीप शुक्रवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस भीषण हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का मुख्य कारण बस की स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। हादसा होते ही मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुँचे।

बस के पलटने के कारण अंदर फंसे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल था। ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए बस के शीशे तोड़ दिए, ताकि बस के भीतर हवा का संचार हो सके और घबराए हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार बस में तकरीबन 35 से 40 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

गोरखपुर में बालक से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, आरोपी को सिकरीगंज पुलिस  ने 24 घण्टे में किया गिरप्तार Read More गोरखपुर में बालक से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, आरोपी को सिकरीगंज पुलिस  ने 24 घण्टे में किया गिरप्तार

हादसे के तुरंत बाद चालक (ड्राइवर) और परिचालक (खलासी) मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से सभी घायल यात्रियों को तुरंत एम्बुलेंस और निजी वाहनों के माध्यम से नजदीकी अस्पतालों में पहुँचाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। फरार ड्राइवर और खलासी की तलाश की जा रही है और बस के फिटनेस व अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता चल सके।

गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज खाक, घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू Read More गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज खाक, घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel