Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने दो राज्यों में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वहीं मैदानी इलाकों के करीब 20 शहरों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों और उत्तर-पूर्वी हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मुश्किलें बढ़ने की आशंका है।

इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 22 दिसंबर तक, जबकि बिहार, झारखंड और आंतरिक ओडिशा में 24 दिसंबर तक घना कोहरा रहने का अनुमान है। उत्तराखंड और झारखंड में 22 दिसंबर को तथा पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश में 22 और 23 दिसंबर को ठंड और शीतलहर की स्थिति बन सकती है।

इन 20 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बाराबंकी, अलीगढ़ और बरेली में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

TV खरीदने का बना रहे हैं प्लान! यहां मिल रही भारी छूट  Read More TV खरीदने का बना रहे हैं प्लान! यहां मिल रही भारी छूट

हरियाणा के चंडीगढ़, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम और फतेहाबाद में भी घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो सकती है।

Gold Silver Price: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सोना-चांदी ने मचाया तहलका, एक हफ्ते में हजारों रुपये की तेजी Read More Gold Silver Price: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सोना-चांदी ने मचाया तहलका, एक हफ्ते में हजारों रुपये की तेजी

पंजाब के अमृतसर, फरीदकोट, कपूरथला, मानसा और मोगा में भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

Delhi Mumbai Expressway:  दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे  Read More Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे

दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में 22 दिसंबर को सुबह 5 बजे से दोपहर 11 बजे तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर को मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। बाराबंकी, बहराइच, कानपुर शहर, श्रावस्ती, अयोध्या और फुरसतगंज में घना कोहरा छा सकता है। वहीं पश्चिमी यूपी के आगरा, टुंडला, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में दृश्यता 100 मीटर से कम होने की आशंका है।

बिहार में कोहरे का असर
बिहार के पटना, गया, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, जहानाबाद, सीवान, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा और नालंदा में 22 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। मिथिलांचल और सीमांचल क्षेत्रों में भी सुबह के समय अंधेरा छाए रहने की संभावना है।

उत्तराखंड में भी अलर्ट
उत्तराखंड के पंतनगर, खटीमा, हरिद्वार और काशीपुर में 22 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है। दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकलने की उम्मीद है, लेकिन सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर से नीचे जा सकती है।

पंजाब और हरियाणा का मौसम
पंजाब के अमृतसर, हलवारा और गुरदासपुर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं हरियाणा के हिसार और सिरसा में भी 22 दिसंबर को कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से कम रहने की संभावना है।

राजस्थान में गिरेगा तापमान
राजस्थान में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 22 दिसंबर से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने का अनुमान है। राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 23 और 24 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है। श्रीगंगानगर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर और चुरू में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

मध्य प्रदेश में भी कोहरे का असर
पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, सतना और खजुराहो में 22 दिसंबर को घना कोहरा रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के दतिया और ग्वालियर में भी दृश्यता 50 मीटर से नीचे जा सकती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel