स्कूल जाते छात्र पर जातिसूचक गालियों के साथ जानलेवा हमला, SC/ST एक्ट में दो नामजद

स्कूल जाते छात्र पर जातिसूचक गालियों के साथ जानलेवा हमला, SC/ST एक्ट में दो नामजद

 गोलाबाजार, गोरखपुर-  जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक दलित छात्र के साथ की गई बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है। स्कूल जाते समय रास्ते में घेरकर छात्र को लात-घूंसे और पंच से पीटते हुए जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। गंभीर रूप से घायल छात्र की मां की तहरीर पर गोला पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं सहित अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बलिया निवासी बिंदु देवी पत्नी विजय मल ने थाने में दी गई लिखित तहरीर में बताया कि उनका पुत्र सुमित 17 दिसंबर को जानीपुर स्थित एक जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने के लिए घर से निकला था। रास्ते में पड़ोसी गांव झंझवा के रहने वाले दो युवक धर्मवीर और जयचंद यादव पुत्रगण जयप्रकाश यादव ने उसे घेर लिया। आरोप है कि दोनों युवकों ने छात्र को बेरहमी से लात, मुक्कों और पंच से पीटा, जिससे उसका नाक और मुंह फट गया तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके पुत्र को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया और धमकी देते हुए कहा कि “अगर दोबारा इधर दिखा तो जान से मार देंगे।” घटना के बाद घायल छात्र को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और दलित उत्पीड़न को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel