अशिक्षा मुसहर समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा : पप्पू पाण्डेय
– “हम पढ़ेंगे तभी बढ़ेंगे” कार्यक्रम का आयोजन
On
कुशीनगर। पडरौना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जंगल बकुलहा में रविवार को “हम पढ़ेंगे तभी बढ़ेंगे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल के संरक्षण में तथा वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू पाण्डेय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल विशुनपुरा के मंत्री मनोज गोंड ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पप्पू पाण्डेय ने कहा कि मुसहर समाज के संपूर्ण विकास में सबसे बड़ी बाधा अशिक्षा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुसहर समाज के उत्थान हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, लेकिन साक्षरता की कमी के कारण समाज का बड़ा वर्ग इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज एक ओर देश 21वीं सदी में चंद्रमा तक पहुँचने की दिशा में अग्रसर है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा के अभाव में मुसहर समाज बुनियादी सुविधाओं से वंचित होता जा रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है। सरकार द्वारा मुसहर बस्तियों में स्कूल, निःशुल्क शिक्षा सहित अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, इसके बावजूद बच्चों को विद्यालय भेजने में लापरवाही बरती जा रही है।
पप्पू पाण्डेय ने जोर देते हुए कहा कि जब तक समाज स्वयं और अपने बच्चों को शिक्षित नहीं करेगा, तब तक समग्र विकास संभव नहीं है। भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, ऐसे में मुसहर समाज की अशिक्षा देश के विकास में भी एक बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि शिक्षित मुसहर समाज न केवल अपने विकास में बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने बैंक, सरकारी कार्यालयों और अन्य संस्थानों में अशिक्षा के कारण आने वाली कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों के साथ-साथ स्वयं भी शिक्षित बनने का संकल्प लें। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपने बच्चों को शत-प्रतिशत विद्यालय भेजने और स्वयं शिक्षा ग्रहण करने की शपथ ली। पप्पू पाण्डेय ने यह भी घोषणा की कि जो परिवार पूर्ण रूप से शिक्षित होगा, उसे सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैलाश मुसहर, टिकरी मुसहर, तूफानी मुसहर, राजेंद्र मुसहर, जगदेव मुसहर, सुभावती, बैली, फेकनी, रीमा, नीलम, नागिया, बैजनाथ, सरवन सहित सैकड़ों की संख्या में मुसहर समाज के लोग उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
20 Dec 2025
20 Dec 2025
20 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
21 Dec 2025 18:33:20
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने दो...
अंतर्राष्ट्रीय
19 Dec 2025 18:31:29
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...


Comment List