तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस पर 76 पट्टाधारकों को मिले भूमि अधिकार, डीएम ने सौंपे खतौनी अभिलेख
On
तुलसीपुर (बलरामपुर)। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील तुलसीपुर में शनिवार को एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने 76 पात्र पट्टाधारकों को उनकी खतौनी एवं भूमि संबंधी अभिलेख सौंपे। इस पहल से वर्षों से अभिलेखों के अभाव में परेशान पट्टाधारकों को उनके वैधानिक भूमि अधिकार प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद प्रशासन द्वारा पट्टाधारकों को अधिकार दिलाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पट्टाधारकों को आवंटित भूमि प्रारंभिक रूप से 10 वर्षों के लिए असंक्रमणीय होती है। इस अवधि में भूमि का न तो विक्रय किया जा सकता है और न ही उस पर किसी प्रकार का ऋण लिया जा सकता है। निर्धारित अवधि पूर्ण होने के उपरांत भूमि संक्रमणीय हो जाती है, जिसके बाद पात्र पट्टाधारकों को खतौनी एवं अन्य भूमि अभिलेख उपलब्ध कराए जाते हैं।
पूर्व में तहसील तुलसीपुर के निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया था कि कई पट्टाधारकों की 10 वर्ष की अवधि पूर्ण हो जाने के बावजूद उन्हें अब तक भूमि अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए थे। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 76 पट्टाधारकों को खतौनी/भूमि अभिलेख वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र पट्टाधारक अभिलेखों से वंचित न रहे तथा सभी प्रकरणों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, एसडीएम तुलसीपुर राकेश जयंत, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की यह पहल पट्टाधारकों को सशक्त बनाने और राजस्व व्यवस्था को मजबूत एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
21 Dec 2025
21 Dec 2025
20 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
21 Dec 2025 18:33:20
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने दो...
अंतर्राष्ट्रीय
19 Dec 2025 18:31:29
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...


Comment List