कुशीनगर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 94 शिकायतें प्राप्त, 11 का मौके पर निस्तारण

कुशीनगर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 94 शिकायतें प्राप्त, 11 का मौके पर निस्तारण

कुशीनगर, 20 दिसम्बर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में खड्डा तहसील सभागार में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की गहन समीक्षा की गई तथा यथासंभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 94 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष 83 मामलों को संबंधित विभागों को निर्धारित समय-सीमा में निस्तारित करने हेतु अग्रसारित किया गया।

विभागवार विवरण के अनुसार, राजस्व विभाग से प्राप्त 38 शिकायतों में से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। पुलिस विभाग से 16, पुलिस व राजस्व के संयुक्त 7 तथा विकास विभाग से 9 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका तत्काल निस्तारण संभव नहीं हो सका। अन्य विभागों से प्राप्त 24 शिकायतों में से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शीतलहर से प्रभावित गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरित कर राहत प्रदान की गई। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को अलाव जलाने एवं रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में खराब रैंकिंग पर कड़ा रुख, खराब ग्रेड लाने वाले विभागों के अधिकारियों के अवकाश पर रोक Read More सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में खराब रैंकिंग पर कड़ा रुख, खराब ग्रेड लाने वाले विभागों के अधिकारियों के अवकाश पर रोक

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र सहित समस्त ग्राम सभाओं की सरकारी भूमि की वर्तमान स्थिति का विस्तृत विवरण शीघ्र तैयार करने तथा किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस Read More पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस

सम्पूर्ण समाधान दिवस में परियोजना निदेशक पीयूष, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, डीसी मनरेगा राकेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका सहित सभी जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गोरखपुर के युवक की हैदराबाद में दर्दनाक हादसा: मजदूरी के दौरान सातवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, दो दिन बाद गांव पहुंचा शव Read More गोरखपुर के युवक की हैदराबाद में दर्दनाक हादसा: मजदूरी के दौरान सातवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, दो दिन बाद गांव पहुंचा शव

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel