कुशीनगर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 94 शिकायतें प्राप्त, 11 का मौके पर निस्तारण
कुशीनगर, 20 दिसम्बर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में खड्डा तहसील सभागार में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की गहन समीक्षा की गई तथा यथासंभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
विभागवार विवरण के अनुसार, राजस्व विभाग से प्राप्त 38 शिकायतों में से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। पुलिस विभाग से 16, पुलिस व राजस्व के संयुक्त 7 तथा विकास विभाग से 9 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका तत्काल निस्तारण संभव नहीं हो सका। अन्य विभागों से प्राप्त 24 शिकायतों में से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शीतलहर से प्रभावित गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरित कर राहत प्रदान की गई। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को अलाव जलाने एवं रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र सहित समस्त ग्राम सभाओं की सरकारी भूमि की वर्तमान स्थिति का विस्तृत विवरण शीघ्र तैयार करने तथा किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में परियोजना निदेशक पीयूष, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, डीसी मनरेगा राकेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका सहित सभी जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Comment List