पडरौना : कृष्णा साहा विमलेश मल्ल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से

पडरौना : कृष्णा साहा विमलेश मल्ल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से

 कुशीनगर।  शहर के उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल मैदान में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहा व छात्रनेता विमलेश मल्ल की स्मृति 18वें वर्ष क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार से होगा। प्रतियोगिता का समापन 28 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। टीमों के चयन की प्रक्रिया एक सप्ताह पहले ही पूरी कर ली गई है। पिच को तैयार कर ग्राउंड को सजाने-संवारने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाली प्रतियोगिता में पैनल के अंपायर मैच को संपन्न कराएंगे। उद्घाटन मैच यूपी की अयोध्या और बिहार की मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा। 
प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को क्वालिटी टीवीएस एजेंसी पर  आयोजन समिति के संरक्षक, टीवीएस बाइक के अधिकृत विक्रेता विक्रम अग्रवाल ने बताया कि पडरौना क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतिवर्ष दिसंबर महीने में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहा व छात्रनेता विमलेश मल्ल की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार यह प्रतियोगिता 21 दिसम्बर यानी रविवार से शुरू हो रही है। इसमें मुजफ्फरपुर, अयोध्या, बक्सर, शाहजहांपुर, सिवान, वाराणसी, प्रयागराज और मेजबान टीम पडरौना की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। क्वालिटी टीवीएस परिवार खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और आयोजन को प्रतिवर्ष भव्य रूप देने में हर संभव प्रयास करता है। क्वालिटी टीवीएस के अधिकृत विक्रेता विक्रम अग्रवाल ने बताया कि इस बार विजेता टीम को 51,000 (इक्वावन हजार रुपये) नगद पुरस्कार के साथ अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। वहीं, उपविजेता टीम को 31,000 (इकतीस हजार रुपये) और अन्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इस साल के आयोजन में क्वालिटी टीवीएस द्वारा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार टीवीएस रेडर बाइक भी दिया जाएगा। आने वाले दिनों में आयोजन को और भी भव्य तरीके से करने का प्रयास अभी से शुरू किया जाएगा ताकि आगामी वर्षों में होने वाली प्रतियोगिता में देश की नामी-गिरामी टीमों को भी यहां पर आमंत्रित किया जा सके। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सतीश साहा और प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी प्रिंस तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार की सुबह 9 बजे से खेल मैदान से शहर में गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसमें आमंत्रित दोनों टीमों के साथ मेजबान टीम पडरौना के खिलाड़ी, शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। खेल मैदान से निकलने वाली प्रभात फेरी तिलक चौक से पुनः भ्रमण के बाद मैदान पर पहुंचेगी, जहां टॉस की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उद्घाटन मैच का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। इस पूरी प्रतियोगिता को पैनल के अंपायर द्वारा संपन्न कराया जाएगा। निर्धारित 25 ओवर के मैच खेले जाएंगे, जिसमें क्रिकेट के सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होंगे।
 
प्रेसवार्ता के दौरान पाली चौरसिया, मुन्ना अली, आजाद अली, वसीम खान, आदित्य तिवारी, सभासद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल, सज्जाद अली, अजय साहा, लिंकन सिंह, अभय प्रताप सिंह, गोल्डी जायसवाल, किशन साहा, राकेश यादव, रितेश मल्ल, शमशेर मल्ल आदि मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel