इफको संस्था के  मैन्युफैक्चरिंग और उपलब्धियो पर देश का भविष्य टिका है।-के जे पटेल।

फूलपुर इकाई किसी प्लांट से कम नहीं। स्वागत से अभी भूत हुए प्रबंध निदेशक। 

इफको संस्था के  मैन्युफैक्चरिंग और उपलब्धियो पर देश का भविष्य टिका है।-के जे पटेल।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज
दयाशंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। 
 
इफको संस्था में नवनियुक्त प्रबंध निदेशक के जे पटेल ने कहा है इफको  संस्था एक ऐसी संस्था है जिसके मैन्युफैक्चरिंग और उपलब्धियां पर देश का भविष्य टिका है। क्योंकि यह संस्था 5 करोड़ किसानों के विश्वास पर टिकी है और सबसे अधिक किसानों के लिए उर्वरक और उत्पादन की समस्या को हल करता है। 
 
श्री पटेल  इफको फूलपुर में प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार निरीक्षण करने आए थे।  उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे में प्लांट का एक-एक संयंत्र का निरीक्षण करने और यहां के कर्मचारी और अधिकारियों की कार्य संस्कृति को देखकर काफी ग़द ग़द दिखाई दिए।
 
 इफको संस्था के  मैन्युफैक्चरिंग और उपलब्धियो पर देश का भविष्य टिका है।
 
श्री पटेल अपने स्वागत में आयोजित एक सांस्कृतिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि  इफको फूलपुर इकाई में जो मैंने आने पर अनुभव किया तो मुझे यहां के हर कर्मचारी की आंख में उमंग और चेहरे पर मुस्कान दिखाई दिया। जो यहां की कार्य संस्कृति और उत्साह को ददिखाता है ।उन्होंने कहा कि इफको एक संस्था नहीं परिवार है जो जो व्यापार की तरह नहीं चलती बल्कि सहकार की भावना के साथ परिवार की तरह चल रही है ।इसीलिए यह सदैव आगे बढ़ती ही चली गई ।
 
उन्होंने बताया की जब वह प्लांट की समीक्षा बैठक कर रहे थे तो नौजवान तकनीकी कर्मचारियों के उत्साह से बहुत प्रभावित हुए जबकि फूलपुर की प्रथम इकाई 50 वर्ष पुरानी होने पर ऐसा लगा कि यहां तो अनुभवी और पुराने लोग की संख्या न  के बराबर हो चुकी होगी और आगे इसको बढ़ाने के लिए कुछ योजना बनाई भी जाए तो कुशल लोग कहां से मिलेंगे
 
लेकिन मुझे यहां देखकर प्रसन्नता हुई कि यहां पर नौजवानों की शक्ति और काम करने की ललक बहुत अच्छी है जिससे इस प्लांट को कोई पुराना नहीं कर सकता ।उन्होंने कहा कि यहां का मेंटेनेंस रखरखाव इतना सुंदर दिखाई पड़ा कि जैसे कोई अपने घर को सजाता है। इससे साबित होता है यहां की जो टीम भावना है और काम करने का माहौल है वह बहुत ही उत्तम दर्जे की है।
 
 
श्री पटेल ने   बताया कि भारत सरकार का यह निर्देश है कि 31 मार्च तक एक भी दिन कोई भी उर्वरक संयंत्र बंद नहीं होना चाहिए जिससे कि किसानों को उर्वरक की समस्या ना उत्पन्न हो। यहां कुछ बीच में रुकावट जरूर आई लेकिन यहां के नेतृत्व और प्रबंधन ने  भरोसा दिलाया कि जितने दिन रुकावट हुई है उसको हम 31 मार्च तक दिए गए लक्ष्य को पूरा करके ही दिखाएंगे जिससे कि उन्हें बहुत ही प्रसन्नता हुई
 
 इफको संस्था के  मैन्युफैक्चरिंग और उपलब्धियो पर देश का भविष्य टिका है।
 
श्री पटेल ने कहा की यहां के कर्मचारी संघ कार्यालय में  यूनियन की भूमिका बहुत उच्च लगी।उस पर मुझे गर्व महसूस हुआ ।उनके बुलावे पर मैं गया तो मेरे दिमाग में था की कोई अपनी समस्या बताएंगे कुछ मांग करेंगे लेकिन यहां के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने जिस ढंग से प्लांट की बेहतरी और यहां की कार्य संस्कृति के तारीफ की उससे मैं बहुत ही प्रभावित हुआ और मुझे विश्वास हुआ कि यहां का कर्मचारी बहुत ही उच्च और शानदार विचार रखते हैं। इसी प्रकार यहां के अधिकारी संघ में भी मुझे अस्वस्थ किया की संस्था की बेहतरी के लिए जो भी प्रबंधन कदम उठाएगी उसमें वह कंधा से कंधा मिलाकर डटे रहेंगे और पीछे नहीं हटेंगे ।
 
श्री पटेल अपनी यात्रा को एक बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा बताते हुए कहा कि मैं यहां के प्रबंधन कर्मचारी यूनियन अधिकारी संघ के व्यवहार और स्वागत की भावना से इतना अभिवृत हूं कि मैं फूलपुर बार-बार आना चाहूंगा यहां आने पर मुझे बहुत ही ऊर्जा और संतोष मिला कि हमारी संस्था का भविष्य बहुत उज्ज्वल है ।
 
उन्होंने आस्वस्थ किया की हमारी संस्था के अध्यक्ष और बोर्ड के सारे  सदस्य सभी लोग चाहते हैं कि हमारे कर्मचारियों का भविष्य उज्जवल रहे और उनके सुख में परिवार के लिए जो भी संस्था समझेगी बराबर उनके हितों का ध्यान रखेगी। कहीं से भी कोई कठिनाई नहीं हो सकती ।
 
श्री पटेल के स्वागत में आयोजित सांस्कृतिक  कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सारगर्भित और उच्च कोटी का करते हुए संयुक्त महाप्रबंधक लेखा एस  के सिंह ने चार चांद लगा दिए। उनके संचालन से न केवल प्रबंध निदेशक प्रभावित हुए बल्कि समारोह में बैठे सभी लोगों ने प्रशंसा किया ।इकाई प्रमुख श्री पीके सिंह ने प्रबंध निदेशक और उनकी पत्नी ममता पटेल का हार्दिक स्वागत करते हुए आस्वस्थ किया कि फूलपुर प्लांट उच्च प्रबंधन के अनुकूल कार्य करने का प्रयास करेगा और यहां से किसी प्रकार की निराशा नहीं होगी। 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel