बर्रा में झोले में भरकर छत पर फेंका नवजात,

बर्रा में झोले में भरकर छत पर फेंका नवजात,

स्वतंत्र प्रभात 
कानपुर।
 
शहर के जरौली में गुरुवार देर रात एक युवक की छत पर नवजात पड़ा मिला,जिसे सर्दी में खुली छत पर झोले में भरकर फेंका गया था , हालांकि उसके रोने की आवाज सुनकर युवक अपनी छत पर गया, तों बच्चे को देख कर उनके होश उड़ गए, उसे नीचे लाकर पुलिस को सूचना दी। इस बीच उसकी जान बचाने के लिए उसे अंगीठी से गर्माहट दी, डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि मायावती कालौनी में एक नवजात शिशु की किसी बबलू भदौरिया के मकान की छत पर लावारिस हालत में फेंक गया,आवाज सुनकर युवक छत पर गया जहां देखा शिशु झोले में पड़ा था,
 
उसे नीचे लाने के बाद आसपास के संवेदनशील नागरिकों, अमिता सिंह, निशा किरण और संदीप ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बिना देर किए शिशु को साईं राम अस्पताल विवेकानंद नगर में भर्ती कराया, डॉक्टरों के मुताबिक समय पर इलाज मिलने से नन्ही परी की जान बच गई, इलाज के बाद शिशु को अस्थाई रूप से उसकी देखभाल के लिए बबलू भदौरिया को सुपुर्द किया गया, वहीं बच्चे को किसने फेंका, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel