खपिया के पवन कुमार महतो झारखंड संतोष ट्रॉफी टीम में चयनित, बूंडू केरेडारी क्षेत्र में खुशी का लहर

खपिया के पवन कुमार महतो झारखंड संतोष ट्रॉफी टीम में चयनित, बूंडू केरेडारी क्षेत्र में खुशी का लहर

केरेडारी, हजारीबाग, झारखण्ड
 
बुंडू पंचायत के खपिया गांव के युवा फुटबॉलर पवन कुमार महतो का झारखंड की संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टीम में चयन होने से पूरे बूंडू‑केरेडारी क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है। यह चयन स्थानीय स्तर पर पहली बार हुआ है, जिससे गांव के युवाओं में खेल के प्रति नई उमंग जागी है पवन कुमार महतो बचपन से ही फुटबॉल के प्रति समर्पित रहे हैं और स्कूल स्तर से लेकर जिला स्तर तक कई टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।
 
सीमित साधनों के बावजूद लगातार अभ्यास, अनुशासन और मेहनत के बल पर उन्होंने झारखंड टीम में जगह बनाई है, जिसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है ंहाल में आयोजित चयन ट्रायल में पवन ने डिफेंडर के रूप में बेहतरीन खेल दिखाया। उनकी मार्किंग, हेडिंग और पासिंग ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया जिसके बाद उनका नाम संतोष ट्रॉफी के लिए घोषित किया गया पवन का कहना है कि वह राज्य की ओर से अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपना पूरा करना चाहते हैं
 
और इसके लिए वे मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं पवन के चयन की खबर मिलते ही खपिया और आसपास के गांवों में लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी व्यक्त की। पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय खेल प्रेमियों ने पवन को सम्मानित करने की पवन के परिवार वालों ने बेटे की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने कभी उसका हौसला नहीं टूटने दिया। परिजनों ने सरकार और खेल विभाग से मांग की कि गांव‑देहात के खिलाड़ियों के लिए बेहतर मैदान, कोच और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि और भी प्रतिभाएँ आगे आ सकें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel