167 स्थलों पर अलाव, 7 रैन बसेरों से ठंड में राहत

167 स्थलों पर अलाव, 7 रैन बसेरों से ठंड में राहत

भदोही।
 
जनपद भदोही में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देशन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 167 चिन्हित स्थलों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, ताकि राहगीरों, मजदूरों और निराश्रित लोगों को ठंड से राहत मिल सके। सभी अलाव स्थलों की जियो टैगिंग कर जानकारी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप पर अपलोड की जा रही है।
 
इसके साथ ही जनपद में कुल 7 रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है, जिनकी क्षमता 128 लोगों के ठहरने की है। इन रैन बसेरों में कंबल, रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। भदोही रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न नगर निकायों में रैन बसेरे संचालित हैं। शीतलहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के लोगों के बीच 3138 कंबलों के वितरण की भी व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ठंड के मौसम में कोई भी असहाय व्यक्ति खुले में न रहे, इसके लिए सभी आवश्यक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel