New Highway: राजस्थान से दिल्ली का सफर होगा आसान, बनेगा ये नया हाईवे
New Highway: शेखावाटी क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब दिल्ली दूर नहीं रहेगी। यदि सब कुछ सरकार की घोषणा के अनुसार हुआ तो एनएच-11 से जुड़े सड़क मार्ग पर जल्द ही हाईवे निर्माण कार्य शुरू होगा और वाहन तेज रफ्तार से दिल्ली की ओर दौड़ते नजर आएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से झुंझुनूं जिले को यह बड़ी सौगात मिली है, जिससे राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।
2202.67 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना
78 किलोमीटर फोरलेन
इस प्रोजेक्ट के तहत 78.18 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 41.66 किलोमीटर लंबे बाइपास बनाए जाएंगे। इसके अलावा पूरे मार्ग पर 42 छोटे-बड़े पुल और फ्लाईओवर बनाए जाएंगे, जिससे यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा।
इन इलाकों को मिलेगा बाइपास
फोरलेन हाईवे के साथ झुंझुनूं बीहड़, बगड़, खुड़ाना, सिंघाना और पचेरी कलां में बाइपास बनाए जाएंगे। वहीं चिड़ावा शहर को रिंग रोड की बड़ी सौगात मिलेगी। पिलानी रोड से लाखू तिराहा होते हुए ओजटू तिराहा तक बनने वाली फोरलेन रिंग रोड से शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा।
किसानों और व्यापार को मिलेगा सीधा लाभ
हाईवे के निर्माण से झुंझुनूं और आसपास के इलाकों के किसानों को बड़ा फायदा होगा। फसलें, फल और सब्जियां कम समय में दिल्ली-एनसीआर की मंडियों तक पहुंच सकेंगी। इससे परिवहन खर्च घटेगा और किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे। व्यापारियों, उद्योगपतियों और आम नागरिकों के लिए भी दिल्ली, गुरुग्राम और हरियाणा का सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।
Read More Haryana: हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS और 26 HCS अधिकारियों के तबादलेविकास को मिलेगी नई रफ्तार
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि इस फोरलेन हाईवे के निर्माण से झुंझुनूं जिले को विकास की नई दिशा मिलेगी। बेहतर आवागमन, औद्योगिक विकास, रोजगार के नए अवसर और किसानों की बड़े शहरों तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी।
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में आई तेजी
सरकारी सूत्रों के अनुसार, झुंझुनूं से हरियाणा सीमा तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। झुंझुनूं–मंडावा–फतेहपुर खंड का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वहीं झुंझुनूं–बगड़–चिड़ावा–पचेरी खंड में भूमि संबंधी अड़चनों के कारण कार्य रुका था, जिसे अब गति मिलने की उम्मीद है। हरियाणा सीमा में अधिकांश निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है।

Comment List