Haryana: हरियाणा में 950 महिला पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, सीएम सैनी ने किया ऐलान

Haryana: हरियाणा में 950 महिला पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, सीएम सैनी ने किया ऐलान

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस विभाग में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या को मौजूदा 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक करने की घोषणा की है। इस दिशा में सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के संकेत दिए हैं। वर्तमान में पुलिस विभाग में 5750 पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है, जिसमें 950 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती शामिल है। इसके अलावा सरकार ने 550 अतिरिक्त महिला कांस्टेबल की भर्ती को भी मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि समय के साथ पुलिस का आधुनिक तकनीक से अपडेट रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रदेश के अपराध की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

सीएम सैनी ने सोमवार को पंचकूला में आयोजित ‘विकसित भारत–सुरक्षा आयाम’ विषय पर राज्य स्तरीय सुरक्षा सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस की हालिया उपलब्धियों के आंकड़े साझा किए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा पुलिस ने इंटरस्टेट गैंग्स, नशा तस्करों और साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत 12 दिनों में 2 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।ऑपरेशन ट्रेक टाउन में 7,587 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान करीब 168 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति भी जब्त की गई।

Haryana: हरियाणा में इस जगह बनेगी नई IMT, इन गांवों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान  Read More Haryana: हरियाणा में इस जगह बनेगी नई IMT, इन गांवों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान

पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने सम्मेलन में तकनीक की अहम भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि अपराध से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में आधुनिक तकनीक बेहद उपयोगी साबित हो रही है। सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद से कई बड़े मामलों को सुलझाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में पुलिस विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

Haryana: हरियाणा में बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ी पहल, सूचना देने वालों को मिलेगा 10% इनाम Read More Haryana: हरियाणा में बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ी पहल, सूचना देने वालों को मिलेगा 10% इनाम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel