Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे
DND से जैतपुर तक 9 किमी का पैकेज-1 लगभग तैयार
मंत्री गडकरी ने बताया कि 9 किलोमीटर लंबे पैकेज-1 का 94% काम पूरा हो चुका है। इस हिस्से में देरी इसलिए हुई क्योंकि आगरा नहर पर बनाए जाने वाले पुल के डिजाइन को मंजूरी मिलने में समय लगा। मंजूरी अब मिल चुकी है और निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
सरकार का लक्ष्य है कि पूरा सेक्शन जून 2026 तक पूरी तरह तैयार कर दिया जाए।
71,718 करोड़ खर्च
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे भारत के सबसे बड़े और महंगे हाईवे प्रोजेक्ट्स में शामिल है। इस पर अब तक 71,718 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। पूरा हाईवे 8 लेन का होगा और इसके बन जाने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर 24 घंटे से घटकर 12 घंटे में पूरा हो सकेगा।
यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग
एक्सप्रेसवे पर आधुनिक तकनीक और स्मार्ट सुविधाओं का उपयोग किया जा रहा है। इसके पूरा होने पर यात्रा अधिक सुरक्षित होगी। गाड़ियाँ बिना रुकावट तेज गति से चल सकेंगी और पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
अलवर के पास हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू
परियोजना के तहत राजस्थान के अलवर जिले के पास 125 किमी वाले रेस्ट एरिया में हेलीकॉप्टर सर्विस भी शुरू की गई है। आपातकालीन स्थिति में यह सेवा घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगी।
सड़क का निरीक्षण पूरा, अंतिम सुधार जारी
सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है और छोटे-छोटे सुधारों पर लगातार काम जारी है। सरकार चाहती है कि एक्सप्रेसवे को जल्द से जल्द पूरी तरह चालू किया जाए।
59 किमी के दिल्ली सेक्शन में सिर्फ एक हिस्सा बाकी
DND–फरीदाबाद–सोहना के 59 किलोमीटर सेक्शन को तीन हिस्सों में बनाया जा रहा है। दो हिस्से पूरी तरह तैयार हैं और ट्रैफिक के लिए खुले हैं। अब सिर्फ पहला सेक्शन (DND–जैतपुर) बचा है, जिसका निर्माण तेज़ी से जारी है

Comment List