मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सपा जिलाध्यक्ष का सवाल, संशोधित सूची उपलब्ध कराने की मांग

मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सपा जिलाध्यक्ष का सवाल, संशोधित सूची उपलब्ध कराने की मांग

बस्ती। बस्ती जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अनुपस्थित, शिफ्टेड, डुप्लीकेट एवं मृतक मतदाताओं की सूचियों में बड़ी कमियों की ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने मांग की है कि सूचियों में संबंधित मतदाताओं के पिता/पति का नाम और मकान नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज कराकर संशोधित सूची उपलब्ध कराई जाए।
 
विधायक यादव ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि बीएलओ द्वारा पार्टी के बीएलए को उपलब्ध कराई जा रही विशेष श्रेणी की मतदाता सूची में आवश्यक विवरण नहीं जोड़ा गया है। इससे इतने कम समय में स्थल सत्यापन और जांच कर पाना अत्यंत कठिन हो रहा है।
 
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति इसी प्रकार रही, तो ऐसे मतदाताओं के नाम 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में डिलीट रह जाएंगे। सपा जिलाध्यक्ष ने जिला निर्वाचन अधिकारी से तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी बूथों पर उपलब्ध सूचियों में आवश्यक विवरण जोड़कर संशोधित सूची उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शी, सुचारु और समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel