UPSC परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट हुई जारी, इन 114 उम्मीदवारों का हुआ सेलेक्शन

UPSC परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट हुई जारी, इन 114 उम्मीदवारों का हुआ सेलेक्शन

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट का परिणाम जारी हो गया है। इसमें 114 अतिरिक्त उम्मीदवारों को विभिन्न प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं – IAS, IPS, IFS और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए चयनित किया गया है। जानकारी के मुताबिक, चयनित अभ्यर्थियों की यह संशोधित सूची UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www।upsc।gov।in पर उपलब्ध है।

अप्रैल में Final मेरिट लिस्ट UPSC CSE Exam 2024 Reserve List

जानकारी के मुताबिक, UPSC CSE 2024 का फाइनल परिणाम 22 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। उस समय आयोग ने कुल 1129 रिक्तियों में से 1009 उम्मीदवारों की सिफारिश की थी, जबकि 15 उम्मीदवारों को प्रोविजनल रखा गया था। मिली जानकारी के अनुसार, रिक्त पदों के अनुसार बाकी सीटों को रिजर्व में रखा गया था, जिनका परिणाम अब घोषित किया गया है। UPSC CSE Exam 2024 Reserve List

किस कैटेगरी से चयनित?

Bajaj  Pulsar N160: बजाज ऑटो ने लॉन्च किया Pulsar N160 का नया वेरिएंट, जान लें कीमत और फीचर्स  Read More Bajaj Pulsar N160: बजाज ऑटो ने लॉन्च किया Pulsar N160 का नया वेरिएंट, जान लें कीमत और फीचर्स

जनरल कैटेगरी – 94 अभ्यर्थी
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 13 अभ्यर्थी
ईडब्ल्यूएस – 5 अभ्यर्थी
अनुसूचित जाति – 1 अभ्यर्थी
अनुसूचित जनजाति – 1 अभ्यर्थी

Repo Rate Cut: RBI ने आम आदमी को दी बड़ी राहत, रेपो रेट में की इतनी कटौती  Read More Repo Rate Cut: RBI ने आम आदमी को दी बड़ी राहत, रेपो रेट में की इतनी कटौती

कुल मिलाकर 114 उम्मीदवारों को अतिरिक्त अवसर मिला है। UPSC CSE Exam 2024 Reserve List

PKCC: हरियाणा सरकार इन लोगों को दे रही 3 लाख रुपये का लोन, जानें कैसे करें आवेदन  Read More PKCC: हरियाणा सरकार इन लोगों को दे रही 3 लाख रुपये का लोन, जानें कैसे करें आवेदन

इस तरह तैयार हुई लिस्ट?

मिली जानकारी के अनुसार, आयोग ने बताया था कि सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नियम 20(4) और 20(5) के अनुसार फाइनल सेलेक्शन लिस्ट के बाद एक कम्बाइंड रिजर्व लिस्ट तैयार की जाती है। जानकारी के मुताबिक, इस लिस्ट में वे उम्मीदवार शामिल होते हैं, जो अंतिम अनुशंसित अभ्यर्थियों के ठीक नीचे मेरिट क्रम में होते हैं। रिक्त पद उपलब्ध होने पर इन्हीं उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलती है। UPSC CSE Exam 2024 Reserve List

अभ्यर्थियों के नाम जारी

UPSC ने 114 चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

– 0317009 – स्वप्निल चौहान

– 0854426 – अनिरुद्ध राय

– 0818927 – कार्तिक बनर्जी

– 3515313 – शिवानी चौधरी

– 0511002 – हर्ष मांडलिक

बाकी की पूरी लिस्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें। UPSC CSE Exam 2024 Reserve List

तीन चरणों में परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, UPSC सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा माना जाता है, क्योंकि हर साल लाखों उम्मीदवार इसमें हिस्सा लेते हैं, जबकि चयन कुछ ही अभ्यर्थियों का हो पाता है। UPSC CSE Exam 2024 Reserve List

मिली जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS, भारतीय राजस्व, रेलवे, पोस्टल, ऑडिट समेत अन्य ग्रुप ‘A’ और ‘B’ सेवाओं के लिए अधिकारी चुने जाते हैं। यह परीक्षा तीन मुख्य चरणों – प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में आयोजित की जाती है।

दादरी 

CBI SP राम सिंह चौधरी  की बेटी शिवानी चौधरी ने UPSC 2025 में ऑल इंडिया रिजर्व लिस्ट में स्थान हासिल कर पूरे क्षेत्र के साथ साथ देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है।

क्रमांक अनुक्रमांक उम्मीदवार के नाम

1 0317009 स्वप्निल चौहान

2 0854426 अनिरुद्ध राय

3 0818927 कार्तिक बनर्जी

4 3515313 शिवानी चौधरी

5 0511002 हर्ष मांडलिक

6 0312311 अजय यादव

7 0860757 जया सहाय

8 0824097 प्रिया जैन

9 0818044 अनाम आमिर

10 3401867 हरनीत सिंह सूदन

11 6806116 पवित्रा मिश्रा

12 0841858 आकाश ओम त्रिवेदी

13 1704021 शिवांशी सूद

14 0813371 सौम्या जैन

15 0817852 राहते श्रेय नितिन

16 8604696 ठाकुर काजल विजय

17 4903518 श्रद्धा दीक्षित

18 0412301 सिद्धांत सिंह डांगी

19 6204327 हार्दिक कोठारी

20 5811587 योग्य अग्रवाल

21 0840422 सौरभ

22 0618129 पी साई कुमारी

23 0814973 मयंक पुरोहित

24 0812133 सार्थक त्यागी

25 6200179 बड़भागनी विनीशा

26 0818477 प्रतीक पद्मेश

27 3506229 चेतनकमल कौर बस्सी

28 2609303 आदर्श पाण्डेय

29 0512388 प्रज्वल मेनन

30 0504307 मुंद्रा श्रवण बृजरतन

31 6605372 कुलकर्णी सुशांत सुभाष

32 8700348 यश चौहान

33 6420954 आमिर खान

34 6316140 मुकदम किन्‍नरी दीपककुमार

35 3534906 अमन गर्ग

36 2201357 माली जयदीप नारायणलाल

37 0801561 निकिता

38 0849743 प्रशांक कुमार मिश्रा

39 6116026 सव्यसाची चौबे

40 5902277 जय वत्स

41 0817152 दीपांशु

42 3523097 चिरांशु तनेजा

43 0111788 उत्पल कुमार पटेल

44 1911697 अपर्णा एस नम्बी

45 0843548 आर्यमन कुमार

46 0401194 कटवा दीपक गणपतराव

47 1900340 भरत कृष्‍णा पिशारोडी

48 1211045 के हंसा

49 5400893 तन्मय त्रिपाठी

50 1028442 आंद्र लक्ष्‍मी वेंकट साई कृष

51 6612658 उनादे रोहिणी इरान्ना

52 2635227 शाल्वी अग्रवाल

53 1900438 जेबा परवीन

54 0823368 अक्षय पटेल

55 0830032 दीप्ति मोनाली

56 0828684 नवीन कुमार

57 2624895 ऋषेन्द्र सिंह

58 7005230 शिवाली ठाकुर

59 0866928 सौरव प्रसाद

60 1121770 प्रज्ज्वल राय

61 7808741 यश धोब्ले

62 2400925 प्रफुल अग्रवाल

63 5809817 शाश्वत अग्रवाल

64 3407940 विपुल शर्मा

65 1904432 राकेश राजागोपाल

66 8500234 आकांक्षा भट्ट

67 0413840 संकल्प दीक्षित

68 0815787 अध्ययन बाजपेयी

69 0825575 चितवन

70 3408497 सत्यम सूदन

71 5915475 शुभम वत्स

72 0827584 विनय प्रताप राव

73 6622185 शांतनु देसाई कदम

74 1013197 सौविक देब रॉय

75 6312848 प्रिंस सोनू मयंक

76 0811473 हर्ष जैन

77 0102519 निसार दिशांत अमृतलाल

78 0509159 शुभ्रा रॉय

79 7701056 साक्षी मिश्रा

80 1903163 कृष्णप्रिया टी

81 7002362 कनिष्का अरोड़ा

82 1514758 वैभव प्रिया

83 2626543 तनिषा मिश्रा

84 7005143 मोहित सिंह

85 0820439 पूर्वा

86 3535161 रिया वैद

87 1304945 मूले रसिका राजेश

88 0300199 प्रज्वल बाली

89 1519354 प्रणय कृष्‍णा

90 0809973 शिवेंद्र पाण्डेय

91 6316893 स्वाति अग्रवाल

92 3510537 एलेन सिबी

93 2614623 दीक्षा सिंह

94 1536587 देविका सुरक्षा

95 0803091 मुकेश कुमार पाण्डेय

96 0111304 परमार प्रदीपभाई कालाभाई

97 5907119 लक्ष्य अग्रवाल

98 1401037 प्रद्यु मन बिजलवान

99 0819054 अमिता बिश्नोई

100 5810973 सौरभ कुमार

101 1205906 अनुसूया एम

102 0861960 पंचाल मंजूश्री दत्ताराव

103 1109721 रवीन्‍द्र दान

104 1511490 अंशु कुमार

105 6606713 नितिन चंद्रोल

106 2620120 क्षितिज़ पटेल

107 1214088 विवेकान्नान एल डी

108 1107832 देवेंद्र लांबा

109 5804206 शिवा गुप्ता

110 5917697 रोहित शर्मा

111 2400603 संदीप सुनील

112 6301599 प्रखर बिसेन

113 1802872 अज़हर आसिफ खान

114 1215177 धत्चयेनि आर

यहां देखें लिस्ट

आपको बता दें कि हर वर्ष IAS, IPS, IFS ऑफिसर बनने का ख्वाब संजोने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा को देश की सबसे चुनौतिपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा माना जाता है। यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS), भारतीय पुलिस सर्विसेज (IPS) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (IFS), रेलवे ग्रुप ए, इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। 

UPSC CSE 2024 टॉप 100 की लिस्ट, किसको क्या मिला

क्र. रैंक, रोल नंबर, उम्मीदवार , कैटेगरी , सर्विस

1 1 240782 शक्ति दुबे , जनरल , IAS

2 2 101571 हर्षिता गोयल , जनरल , IAS -

3 3 867282 डोंगरे अर्चित पराग , जनरल , IAS -

4 4 108110 शाह मार्गी चिराग , जनरल , IAS -

5 5 833621 आकाश गर्ग , जनरल , IAS -

6 6 818290 कोमल पुनिया ईडब्ल्यूएस IAS -

7 7 6902167 आयुषी बंसल , जनरल , IAS -

8 8 6613295 राज कृष्ण झा , जनरल , IAS -

9 9 849449 आदित्य विक्रम अग्रवाल , जनरल , IAS -

10 10 5400180 मयंक त्रिपाठी , जनरल , IAS --

11 11 8200949 एट्टाबॉयिना साई शिवानी ओ.बी.सी. IAS --

12 12 5809367 आशी शर्मा जनरल IAS --

13 13 5912548 हेमन्त जनरल IAS --

14 14 818331 अभिषेक वशिष्ठ ईडब्ल्यूएस IAS --

15 15 1010403 बन्ना वेंकटेश ओ.बी.सी. IAS --

16 16 6907627 माधव अग्रवाल जनरल IAS --

17 17 810414 संस्कृति त्रिवेदी , जनरल , IAS --

18 18 2604936 सौम्या मिश्रा जनरल IAS --

19 19 833456 विभोर भारद्वाज जनरल IAS --

20 20 2200688 त्रिलोक सिंह , जनरल , IAS --

21 21 859649 दिव्यांक गुप्ता , ईडब्लूएस IAS --

22 22 865358 रिया सैनी जनरल , IAS --

23 23 1214507 बी शिवचंद्रन , जनरल , IPS --

24 24 334811 आर रंगमंजू , जनरल , IAS --

25 25 1202909 जीईई जी ए एस , जनरल , IFS --

26 26 6618486 शिवांश सुभाष जागड़े , जनरल , IAS --

27 27 410502 रोमिल द्विवेदी जनरल , IAS --

28 28 7809511 ऋषभ चौधरी , जनरल , IFS --

29 29 1203512 सुभाषकार्तिक एस , जनरल IAS --

30 30 109558 पंचाल स्मिथ हसमुखभाई ओ.बी.सी. IAS --

31 31 510887 श्रेया त्यागी जनरल IFS --

32 32 1126194 उत्कर्ष यादव ओ.बी.सी. IAS --

33 33 816777 अल्फ्रेड थॉमस जनरल IAS --

34 34 413837 अभि जैन , जनरल , IAS --

35 35 840850 श्रेयक गर्ग , जनरल , IFS --

36 36 2613856 मुस्कान श्रीवास्तव , जनरल , IAS --

37 37 801201 शोभिका पाठक , जनरल ,IAS --

38 38 6319367 अभिषेक शर्मा, जनरल, IAS --

39 39 1204543 मोनिका आर , ओ.बी.सी., IAS --

40 40 3405835 इरम चौधरी , एस.टी., IFS --

41 41 815285 सचिन बसवराज गुट्टूर , जनरल, IAS --

42 42 1221566 पवित्रा पी , जनरल, IAS --

43 43 6616032 अवधीजा गुप्ता , जनरल , IAS --

44 44 869198 मुदिता बंसल , जनरल , IAS --

45 45 1907228 मालविका जी नायर , जनरल , IAS --

46 46 8203187 रावुला जयसिम्हा रेड्डी , जनरल ,IAS --

47 47 1902150 नंदना जी पी , जनरल , IAS --

48 48 705455 रितिका रथ , जनरल , IAS --

49 49 4108641 सौरव सिन्हा जनरल IAS --

50 50 823200 अंकुर त्रिपाठी जनरल IAS --

51 51 850412 रुचिका झा , जनरल , IAS --

52 52 4002135 आर श्री रुसैट जनरल IAS --

53 53 815109 शिवानी पांचाल ओ.बी.सी. IAS --

54 54 1910898 सॉनेट जोस जनरल IAS --

55 55 6303034 रितिका चितलांगिया , जनरल , IAS --

56 56 854324 विशाल सिंह , जनरल , IAS --

57 57 811567 लावण्या गौड़ , जनरल , IAS --

58 58 404594 क्षितिज आदित्य शर्मा जनरल IAS --

59 59 819790 विद्यांशु शेखर झा जनरल IAS --

60 60 1118799 अंजू जनरल IAS --

61 61 3526002 आस्था सिंह , जनरल , IAS --

62 62 1000240 चिंताकिंडी श्रवण कुमार रेड्डी जनरल IAS --

63 63 6606040 चौगुले अदिति संजय , जनरल , IAS -

64 64 7911366 अभिषेक चौधरी , जनरल , IAS -

65 65 4901655 पूर्वा अग्रवाल , जनरल , IAS -

66 66 808584 सिमरन , जनरल , IFS -

67 67 1313289 फरखंदा कुरैशी , जनरल , IAS -

68 68 1029720 साईचैतन्य जाधव एस.टी. IAS --

69 69 2629733 कुमुद मिश्रा जनरल IAS --

70 70 508398 रोहित सिंघल , जनरल , IFS --

71 71 828284 शिवानी मोहन , जनरल , IAS --

72 72 3532474 हुनर कुलार जनरल IFS --

73 73 6009659 शिवम सिंह एस.सी. IAS --

74 74 1030382 अमन तिवारी जनरल IAS --

75 75 7912268 केतन शुक्ला , जनरल , IAS --

76 76 854762 कल्पना रावत , जनरल , IAS --

77 77 833645 नीलेश गोयल , जनरल , IAS --

78 78 848841 अभिषेक सिंह जनरल IAS --

79 79 608435 मेघना चक्रवर्ती जनरल IAS --

80 80 1212909 अरविन्द राधाकृष्णन जनरल IAS --

81 81 1911793 रीनू अन्ना मैथ्यू जनरल IFS --

82 82 1704133 वैभव सिंह जनरल IPS --

83 83 6313326 सक्षम भाटिया ईडब्लूएस IAS --

84 84 821636 प्रस्तुति उपाध्याय जनरल IFS --

85 85 2605467 प्रणय मित्तल , जनरल , IPS --

86 87 810206 अभिषेक अंजनी सिंह , जनरल , IPS --

87 88 833684 उत्कर्ष पाठक जनरल IPS --

88 89 3520356 रिया कौर सेठी जनरल IPS --

89 90 4100364 वैभव कुमार जनरल IFS --

90 91 870050 मनु गर्ग जनरल IAS द VI

91 92 815784 दीपक गोदारा ईडब्लूएस IAS --

92 93 6605561 विवेक शिंदे , जनरल , IPS --

93 94 6202212 चक्का स्नेहित जनरल IPS --

94 95 1905346 देविका प्रियदेर्सिनी जनरल IFS --

95 96 1121670 आदित्य आचार्य , जनरल , IPS -

96 97 6014070 अदिति छपारिया , जनरल , IFS

97 98 2620137 भरत दत्त तिवारी , जनरल , IPS

98 99 302050 तेजस्वी देशपांडे , जनरल , IPS

99 100 826620 शगुन कुमार , जनरल , IPS

100 101 803793 विश्व वर्धन , जनरल , IPS

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel