Haryana: हरियाणा सरकार PM कार्यक्रम को लेकर हुई अलर्ट, प्रदेश में होंगे कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन, शिलान्यास

Haryana: हरियाणा सरकार PM कार्यक्रम को लेकर हुई अलर्ट, प्रदेश में होंगे कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन, शिलान्यास

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में PM मोदी के 25 नवंबर के आगमन को लेकर प्रदेश सरकार और BJP तैयारियों में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, PM मोदी के गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र (हरियाणा) आने और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, BJP का लक्ष्य इन कार्यक्रमों में 50,000 लोगों की भीड़ जुटाना है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करवाने की योजना बना रही है, जिसके लिए संबंधित विभागों को लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। Haryana News

लेटर जारी

जानकारी के मुताबिक, PM इस दौरान 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस पर हो रहे कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसे लेकर पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल का एक लेटर सामने आया है, जिसमें 25 नवंबर को PM मोदी का कार्यक्रम दिखाया गया है। हालांकि, अभी सरकार की तरफ से दौरे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। Haryana News

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार चुनाव दौरे के दौरान हरियाणा सीएम की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पटना में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर चर्चा की थी। Haryana News

HSSC ने दी बड़ी राहत, CET ग्रुप-C परीक्षा में बायोमेट्रिक न होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका Read More HSSC ने दी बड़ी राहत, CET ग्रुप-C परीक्षा में बायोमेट्रिक न होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका

जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव दौरे के दौरान हरियाणा सीएम की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पटना में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर चर्चा की थी। Haryana News

Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह

चार यात्राओं का शेड्यूल

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर चार यात्राएं निकालेगी। सूचना विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को एक पत्र भेजा है, जिसमें बताया गया है कि ये यात्राएं गुरु तेग बहादुर जी के शांति, त्याग और भाईचारे के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा के अलग-अलग जिलों से होकर गुजरेंगी। लेटर के मुताबिक 8 नवंबर 2025 को सिरसा के रोड़ी से पहली यात्रा शुरू होगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसी तरह, 11 नवंबर को पिंजौर से दूसरी, 14 नवंबर को फरीदाबाद से तीसरी और 18 नवंबर को यमुनानगर के कपाल मोचन से चौथी यात्रा शुरू होगी। ये सभी यात्राएं 25 नवंबर 2025 को कुरुक्षेत्र में खत्म होंगी, जहां एक बड़ा कार्यक्रम होगा। यहीं PM आएंगे। Haryana News

CM दिखाएंगे हरी झंडी

मिली जानकारी के अनुसार, CM इन सभी यात्राओं को शुरू करेंगे। ये यात्राएं गुरु साहिब से जुड़े स्थानों से होकर गुजरेंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हो सकें। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) ने भी इन यात्राओं को अच्छे से आयोजित करने में मदद करने की बात कही है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने इलाके में इन यात्राओं को ठीक से करवाने में मदद करें। सुरक्षा, यातायात और लोगों को सुविधाएं देने का खास ध्यान रखा जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel