Haryana: हरियाणा सरकार PM कार्यक्रम को लेकर हुई अलर्ट, प्रदेश में होंगे कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन, शिलान्यास
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में PM मोदी के 25 नवंबर के आगमन को लेकर प्रदेश सरकार और BJP तैयारियों में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, PM मोदी के गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र (हरियाणा) आने और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, BJP का लक्ष्य इन कार्यक्रमों में 50,000 लोगों की भीड़ जुटाना है। Haryana News
लेटर जारी
जानकारी के मुताबिक, PM इस दौरान 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस पर हो रहे कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसे लेकर पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल का एक लेटर सामने आया है, जिसमें 25 नवंबर को PM मोदी का कार्यक्रम दिखाया गया है। हालांकि, अभी सरकार की तरफ से दौरे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार चुनाव दौरे के दौरान हरियाणा सीएम की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पटना में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर चर्चा की थी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव दौरे के दौरान हरियाणा सीएम की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पटना में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर चर्चा की थी। Haryana News
चार यात्राओं का शेड्यूल
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर चार यात्राएं निकालेगी। सूचना विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को एक पत्र भेजा है, जिसमें बताया गया है कि ये यात्राएं गुरु तेग बहादुर जी के शांति, त्याग और भाईचारे के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा के अलग-अलग जिलों से होकर गुजरेंगी। लेटर के मुताबिक 8 नवंबर 2025 को सिरसा के रोड़ी से पहली यात्रा शुरू होगी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इसी तरह, 11 नवंबर को पिंजौर से दूसरी, 14 नवंबर को फरीदाबाद से तीसरी और 18 नवंबर को यमुनानगर के कपाल मोचन से चौथी यात्रा शुरू होगी। ये सभी यात्राएं 25 नवंबर 2025 को कुरुक्षेत्र में खत्म होंगी, जहां एक बड़ा कार्यक्रम होगा। यहीं PM आएंगे। Haryana News
CM दिखाएंगे हरी झंडी
मिली जानकारी के अनुसार, CM इन सभी यात्राओं को शुरू करेंगे। ये यात्राएं गुरु साहिब से जुड़े स्थानों से होकर गुजरेंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हो सकें। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) ने भी इन यात्राओं को अच्छे से आयोजित करने में मदद करने की बात कही है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने इलाके में इन यात्राओं को ठीक से करवाने में मदद करें। सुरक्षा, यातायात और लोगों को सुविधाएं देने का खास ध्यान रखा जाएगा।

Comment List