Haryana: हरियाणा में सरसों तेल के रेट में होगा बदलाव, अब होगी ये नई कीमत
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। BPL और AAY कार्डधारकों के लिए हरियाणा सरकार ने गरीब वर्ग के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए फोर्टिफाइड सरसों तेल के नए रेट तय किए हैं। जानकारी के मुताबिक, नवंबर 2025 से पात्र परिवारों को एक लीटर तेल 30 रुपए और दो लीटर तेल 100 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने नवंबर माह के लिए तेल का आवंटन जारी कर दिया है। वितरण का कार्य प्रदेशभर में सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने जिम्मेदारी दो प्रमुख एजेंसियों को सौंपी है हैफेड (HAFED) को 15 जिलों में और हर-हित (HAICL) को 7 जिलों में वितरण का दायित्व दिया गया है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने बताया कि तेल वितरण सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल सत्यापित BPL और एएवाई कार्डधारक ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, तेल पात्र परिवारों को उनके नजदीकी राशन डिपो पर निर्धारित दरों पर दिया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार वंचित न रह जाए।



Comment List