New Expressway: अयोध्या से वाराणसी तक का सफर होगा आसान, बनने जा रहा ये 200 किलोमीटर लंबा एक्स्प्रेसवे

New Expressway: अयोध्या से वाराणसी तक का सफर होगा आसान, बनने जा रहा ये 200 किलोमीटर लंबा एक्स्प्रेसवे

New Expressway: रामनगरी अयोध्या से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी तक हाईस्पीड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। यह परियोजना उत्तर भारत के दो प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक नगरों को मात्र दो घंटे की दूरी में जोड़ने का कार्य करेगी। पूर्व सांसद लल्लू सिंह लंबे समय से इस मार्ग के उन्नयन के लिए प्रयासरत थे, और अब यह सपना साकार होता नजर आ रहा है।

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, जिसके तहत चयनित संस्था डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करेगी। प्रस्तावित एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 200 किलोमीटर होगी और इसे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इससे न केवल अयोध्या और वाराणसी की आपसी कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि दिल्ली से रामनगरी तक की कनेक्टिविटी भी और मजबूत हो जाएगी।

यह एक्सप्रेसवे यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और निर्बाध यात्रा का अनुभव देगा। इसके साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अयोध्या में चल रही अन्य परियोजनाएं भी इस क्षेत्र को एक प्रमुख संपर्क केंद्र के रूप में विकसित कर रही हैं। इनमें 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, अयोध्या से जनकपुर, सुलतानपुर, जगदीशपुर, राम वन गमन मार्ग, लखनऊ हाईवे पर ओवरब्रिज और अंडरपास, तथा 55 करोड़ की लागत से अयोध्या बाईपास का सुंदरीकरण शामिल हैं। साथ ही, रिंग रोड परियोजना भी प्रगति पर है, जिससे शहर का यातायात भार कम होगा।

अयोध्या-प्रयागराज ग्रीन फील्ड सिक्स लेन एक्सेस कंट्रोल हाइवे के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ तक सीमांकन की प्रक्रिया जारी है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने पर अयोध्या उत्तर भारत का प्रमुख सड़क संपर्क केंद्र बन जाएगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी और औद्योगिक व व्यापारिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा।

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला  Read More Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने इस एक्सप्रेसवे को अयोध्या और पूर्वांचल के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की दूरदर्शी सोच की सराहना की और रामनगरी के संत-महंतों तथा आम जनता की ओर से आभार प्रकट किया।

Renault Cars: रेनॉल्ट इंडिया इन गाड़ियों पे दे रहा भारी डिस्काउंट, इतनी होगी बचत  Read More Renault Cars: रेनॉल्ट इंडिया इन गाड़ियों पे दे रहा भारी डिस्काउंट, इतनी होगी बचत

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel