New Expressway: अयोध्या से वाराणसी तक का सफर होगा आसान, बनने जा रहा ये 200 किलोमीटर लंबा एक्स्प्रेसवे
New Expressway: रामनगरी अयोध्या से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी तक हाईस्पीड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। यह परियोजना उत्तर भारत के दो प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक नगरों को मात्र दो घंटे की दूरी में जोड़ने का कार्य करेगी। पूर्व सांसद लल्लू सिंह लंबे समय से इस मार्ग के उन्नयन के लिए प्रयासरत थे, और अब यह सपना साकार होता नजर आ रहा है।
यह एक्सप्रेसवे यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और निर्बाध यात्रा का अनुभव देगा। इसके साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अयोध्या में चल रही अन्य परियोजनाएं भी इस क्षेत्र को एक प्रमुख संपर्क केंद्र के रूप में विकसित कर रही हैं। इनमें 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, अयोध्या से जनकपुर, सुलतानपुर, जगदीशपुर, राम वन गमन मार्ग, लखनऊ हाईवे पर ओवरब्रिज और अंडरपास, तथा 55 करोड़ की लागत से अयोध्या बाईपास का सुंदरीकरण शामिल हैं। साथ ही, रिंग रोड परियोजना भी प्रगति पर है, जिससे शहर का यातायात भार कम होगा।
अयोध्या-प्रयागराज ग्रीन फील्ड सिक्स लेन एक्सेस कंट्रोल हाइवे के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ तक सीमांकन की प्रक्रिया जारी है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने पर अयोध्या उत्तर भारत का प्रमुख सड़क संपर्क केंद्र बन जाएगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी और औद्योगिक व व्यापारिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने इस एक्सप्रेसवे को अयोध्या और पूर्वांचल के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की दूरदर्शी सोच की सराहना की और रामनगरी के संत-महंतों तथा आम जनता की ओर से आभार प्रकट किया।

Comment List