Gold Silver Price: सोना-चांदी हुआ सस्ता, देखें आज के ताजा रेट्स
Gold Silver Price: सोमवार को शेयर बाजार में थोड़ी तेजी देखने को मिली है, जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक करीब 280.56 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। हालांकि, दूसरी ओर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोना 490 रुपये सस्ता होकर 107,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 820 रुपये प्रति किलोग्राम टूटकर नीचे आई है।
इसी तरह मुंबई में भी सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखी गई, जहां सुबह 9:50 बजे तक सोना 560 रुपये टूटकर 107,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। लखनऊ में भी गिरावट जारी रही और वहां सोना 580 रुपये घटकर 107,390 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 970 रुपये सस्ती होकर 123,380 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई।
एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर भी सोना-चांदी कमजोर रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं। 3 अक्टूबर 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 561 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसकी कीमत 107,161 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं, 5 दिसंबर 2025 को एक्सपायर होने वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट की कीमत लगभग 1,000 रुपये गिरकर 123,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, यानी करीब 0.80% की गिरावट देखी गई। कुल मिलाकर, जहां शेयर बाजार में हल्की तेजी ने निवेशकों को थोड़ी राहत दी है, वहीं सोने और चांदी के निवेशकों के लिए आज का दिन नुकसान वाला साबित हो सकता है।

Comment List