नारायण फाउंडेशन ने कराई PET परीक्षार्थियों के निःशुल्क रहने-खाने व आने-जाने की व्यवस्था

नारायण फाउंडेशन ने कराई PET परीक्षार्थियों के निःशुल्क रहने-खाने व आने-जाने की व्यवस्था

अम्बेडकरनगर

समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक भाजपा नेता विवेक मौर्य द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा के अभ्यर्थियों जिनका परीक्षा केंद्र अंबेडकरनगर है, उनके लिए निःशुल्क भोजन और विश्राम व आवागमन की व्यवस्था कराया गया। निःशुल्क भोजन, विश्राम एवं आवागमन की सुविधा पाकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे और मुक्त कंठ प्रशंसा की। परीक्षार्थियों ने नारायण फ़ाउंडेशन व विवेक मौर्य के प्रयासों को जमकर सराहा है।

दूरदराज से परीक्षा देने आए हुए परीक्षार्थियों के लिए संस्था ने निःशुल्क रहने खाने और परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद किया। नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा यह सेवा उन परीक्षार्थियों के लिए की गई जिनका परीक्षा केंद्र अम्बेडकरनगर में है और अन्य जिलों से आएंगे। व्यवस्था दयानंद मौर्य के मौर्या स्टेट मैरिज लॉन, मौर्य नगर, पुंथर, टांडा में की गई। विवेक मौर्य की गई इस पहल का मुख्य उद्देश्य था कि परीक्षार्थी परीक्षा से पहले पूरी तरह तनावमुक्त रहें तथा बाहरी ज़िलों से आये छात्रों को रुकने, खाने, आवागमन या अन्य असुविधाओं की चिंता न करनी पड़े। गत माह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षा के दौरान भी विवेक मौर्य द्वारा परीक्षार्थियों के लिए रुकने, खाने व परीक्षाकेंद्रों तक छोड़ने की व्यवस्था की गई थी।  नारायण फाउंडेशन की इस कदम से सैकड़ों गरीब छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel