Haryana: पंजाब की बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आई इनेलो, 350 गांवों को लिया गोद
Haryana News: पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अब हरियाणा से भी राजनीतिक दल आगे आ रहे हैं। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने ऐलान किया है कि पार्टी ने पंजाब के फाजिल्का, फिरोजपुर और संगरूर जिलों के 350 बाढ़ग्रस्त गांवों को गोद लिया है।
इनेलो कार्यकर्ता लगातार राशन, दवाइयां और पशुओं के लिए चारा लेकर पंजाब भेज रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए गांव-गांव से राहत सामग्री इकट्ठी कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही है। ऐलनाबाद हलके के 72 गांवों और डबवाली हलके के 70 गांवों को पंजाब के एक-एक गांव से जोड़ा गया है, ताकि हर गांव को फोकस के साथ मदद दी जा सके।
तत्काल बाढ़ आपदा घोषित की जाए और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए
अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि राज्य के उन क्षेत्रों में, जो बाढ़ की चपेट में आए हैं, तत्काल बाढ़ आपदा घोषित की जाए और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर और गरीब वर्ग इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, और सरकार की ओर से मदद की रफ्तार बेहद धीमी है।
इनेलो नेता ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता चार्टर्ड विमानों से घूम रहे हैं, जबकि जनता बाढ़ में त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ अखबारों में बयान देकर विपक्ष का दिखावा कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कहीं नजर नहीं आ रहे।
वहीं, उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें कहा गया कि "बारिश होना खुशी की बात है"। अभय चौटाला ने इसे किसान विरोधी मानसिकता करार दिया और कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जनता की पीड़ा को समझे और तुरंत राहत कार्य तेज करे।

Comment List