New Highway: हरियाणा के इस जिले से राजस्थान बॉर्डर तक बनेगा 4 लेन नेशनल हाईवे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

New Highway: हरियाणा के इस जिले से राजस्थान बॉर्डर तक बनेगा 4 लेन नेशनल हाईवे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

New Highway: हरियाणा के मेवात क्षेत्र के लोगों की एक पुरानी और अहम मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। नूंह से फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक फोर-लेन नेशनल हाईवे के निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं।

यह नया हाईवे करीब 45 किलोमीटर लंबा होगा। निर्माण कार्य पर लगभग 325 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह सड़क नूंह से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक जाएगी।

हाईवे पर 9 फ्लाईओवर, लगभग 6 अंडरपास और 2 बाईपास (मालब व भादस गांव में) का निर्माण प्रस्तावित है। फोर-लेन हाईवे बनने से न केवल यात्रा समय घटेगा, बल्कि यातायात दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 248A का हिस्सा होगी।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी दी कि यह परियोजना 2 वर्षों के भीतर पूरी की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस हाईवे के बनने से राजस्थान की ओर जाने वाला रास्ता सुगम और सुरक्षित हो जाएगा।

Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ाव के चलते आवागमन और व्यापार में तेजी आएगी। मेवात क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी इससे बल मिलेगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने यह मांग कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखी थी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह के दौरान भी उन्होंने इसे प्राथमिकता दी थी।

Haryana Cabinet Meeting:  हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें पूरी लिस्ट  Read More Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें पूरी लिस्ट

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel