भारत दो वर्षों में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा - मुख्यमंत्री 

भारत को दूसरी अर्थव्यवस्था बनाकर हमें आत्मनिर्भर बनाना है 

भारत दो वर्षों में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा - मुख्यमंत्री 

आईआईटी कानपुर ने टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमें बहुत कुछ दिया है 

17वीं शताब्दी में ग्लोबल जीडीपी में भारत का पहला योगदान था 
 

कानपुर।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आईआईटी कानपुर में कहा कि आज हम दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था हैं लेकिन दो वर्षों में हमें तीसरी अर्थव्यवस्था बनना हैं और इसके बाद दूसरी अर्थव्यवस्था बनकर भारत को आत्मनिर्भर देश बनना है। मुख्यमंत्री आज आईआईटी कानपुर में आयोजित समन्वय - 25 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआईटी कानपुर के समन्वय के इस विज़न को मैं धन्यवाद देता हूं जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी समेत तीन विषयों पर चर्चा होगी। और हमें इसके डर से बाहर निकलते हुए इसके साथ आगे बढ़ना है ताकि हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग अपनी कामयाबी में कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम भारत की बात करते हैं तो कुछ को लगता था कि क्या भारत ऐसा कर सकता है। लेकिन पिछले वर्षों में हमने करके दुनिया को दिखाया है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 17वीं शताब्दी में लगभग 300 वर्ष पहले ग्लोबल जीडीपी में भारत का हिस्सा नंबर एक पर था। एक सदी के बाद हम नंबर दो पर पहुंच गए और भारत नंबर दो पर आ गया। 1947 आते आते ग्लोबल जीडीपी में भारत का कंट्रीब्यूशन 2 फीसदी का रह गया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में बहुत कुछ बदला है। आज दुनियां की हम चौथी अर्थव्यवस्था हैं।दो वर्षों में हमें तीसरी अर्थव्यवस्था बनना है और दूसरी अर्थव्यवस्था बनकर हम आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे।
 
1001127528
 
 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमने बहुत तरक्की की है। हमारे सामने जो चुनौतियां हैं उस पर हमें विचार करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआईटी कानपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। आईआईटी कानपुर ने टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमें बहुत कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से पहले संस्थानों से हमारा समन्वय नहीं था। लेकिन कोविड काल ने हमारी आंखें खोल दीं।कोविड काल में आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार किए गए डायग्राम हमलोग देखते थे और वह प्रधानमंत्री के पास भी जाते थे।
 
  मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर जो डिफेंस कारिडोर बना है उसमें भी आईआईटी कानपुर बहुत सपोर्ट कर रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के हेरिक बिन, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल, आईआईटी कानपुर के उपनिदेशक प्रोफेसर ब्रजभूषण के अतरिक्त कई उद्योगों के प्रतिनिधि, आईआईटी कानपुर के पूर्व व वर्तमान छात्र भी उपस्थित थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel