मनरेगा कार्य के नाम पर ग्राम प्रधान राम लगन सरकारी खजाने को खाली करने में जुटा

सचिव कुमार सत्यम सिंह व तकनीकी सहायक की मिली भगत से ग्राम प्रधान राम लगन कर रहा जमकर मनरेगा फर्जीवाड़ाखंड विकास अधिकारी घीषन प्रसाद के आंख में धूल झोंककर रोजगार सेवक दीनानाथ गर्मी का फोटो मनरेगा कार्य में कर रहा अपलोड

मनरेगा कार्य के नाम पर ग्राम प्रधान राम लगन सरकारी खजाने को खाली करने में जुटा

 बस्ती। बस्ती जिले के ग्राम प्रधान राम लगन मनरेगा मजदूरों के हकों पर खुलेआम ढाका डाल रहा है और मनरेगा मजदूर बरसात के दिनों में भूखे रहने को मजबूर हैं । जब ग्राम प्रधान राम लगन बिना मनरेगा कार्य कराये  मनरेगा मजदूर की फर्जी फोटो के सहारे मनरेगा कार्यों को पूर्ण करेंगे तो मनरेगा मजदूरों को ग्राम पंचायत डेवाडीहा में कैसे मनरेगा कार्य मिलेगा ? ग्राम प्रधान राम लगन का मुख्य उद्देश्य है कि जब ब्लाक पर जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों कमीशन देकर हम मनरेगा कार्यों को कराते हैं तो क्यों नहीं जिम्मेदारों को मनचाहा कमीशन देकर बिना कार्य कराये ही फर्जी भुगतान प्राप्त कर ले ।इस प्रकार जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों को मनचाहा कमीशन मिल जाएगा और सरलता से सरकारी धन को लूटने का मौका मिलेगा। 
 
आपको बता दे कि विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेवाडीहा में बरसात के दिनों में मनरेगा कार्य के नाम पर दो ऑनलाइन मस्टर रोल जारी है जिसमें एक मस्टर रोल अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य के नाम पर जारी है और दूसरा राजमणि सिंह के घर से कड़सरी गौतम सरहद तक भूमि सुधार के नाम पर ऑनलाइन मस्टर रोल जारी है । मीडिया टीम की धरातलीय पड़ताल में पता चला कि अन्नपूर्णा भवन पर तीन मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं और मिट्टी सुधार कार्य में एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नहीं कर रहे हैं अर्थात् तीन मनरेगा मजदूर के सहारे 50 मनरेगा मजदूर की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है जिसको लेकर ग्राम पंचायत मित्रता की चर्चाएं चल रही हैं ।
 
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का दिन होने के कारण चारों तरफ फसल की बुवाई हुई है अगल-बगल कोई खेत खाली नहीं है इसीलिए ग्राम पंचायत डेवाडीहा में कोई मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है यदि कागज में मनरेगा कार्य चल रहा है तो पूर्ण रूप से गलत है इस प्रकार यदि मनरेगा कार्य के नाम पर कागज में कार्य किया जाएगा तो ग्राम पंचायत का विकास होना संभव नहीं है । इस संबंध में रोजगार सेवक दीनानाथ ने फोन के माध्यम से बताया कि ग्राम प्रधान राम लगन और सचिव कुमार सत्यम सिंह के निर्देश पर फर्जी फोटो के सहारे मनरेगा साइट पर ऑनलाइन मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा रहा हूं यदि हम सिस्टम से काम नहीं करेंगे तो हमारे खिलाफ ग्राम प्रधान व ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा उत्पीड़न किया जाएगा ।
 
उक्त प्रकरण में खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर घीषन प्रसाद ने बताया कि ग्राम प्रधानों व सचिवों को मीटिंग के माध्यम से बताया गया है कि फर्जी ऑनलाइन मस्टर रोल न जारी करें यदि फर्जी मस्टर रोल की शिकायत मिली तो संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी । ग्राम पंचायत डेवाडीहा में चल रहे फर्जी मनरेगा कार्यों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel