बुढ़वा मंगल पर पनकी मंदिर में अभेद रही सुरक्षा व्यवस्था, डीसीपी पश्चिम ने किया निरीक्षण 

बुढ़वा मंगल पर पनकी मंदिर में अभेद रही सुरक्षा व्यवस्था, डीसीपी पश्चिम ने किया निरीक्षण 

कानपुर। आज दिनांक 2 सितंबर 2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने थाना पनकी क्षेत्र के पनकी मंदिर में बुढ़वा मंगल के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि बुढ़वा मंगल के दिन पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम में श्रद्धालुओं के अत्यधिक भीड़ रहती है। आस पास के कई जनपदों से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। इसके लिए आज पनकी मंदिर के आसपास रुट भी डायवर्ट किया गया था। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही।
 
सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था की बात करें तो पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी निगरानी से निगरानी की गई। बुढ़वा मंगल के दौरान पनकी मंदिर में लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। पनकी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैँ, मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत हो सके | इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर भी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel