IAS Success Story: पांच बार मिली असफलता..फिर भी नहीं मानी हार, छठे प्रयास में बने IAS अफसर

IAS Success Story:  पांच बार मिली असफलता..फिर भी नहीं मानी हार, छठे प्रयास में बने IAS अफसर

IAS Success Story: देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) हर साल लाखों युवा देते हैं, लेकिन सफल सिर्फ चुनिंदा ही हो पाते हैंकई लोग एक या दो प्रयास के बाद हार मान लेते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं जो बार-बार की असफलताओं के बावजूद अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ते

IAS विशाल नरवाडे की कहानी ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है, जिसमें पांच बार असफलता झेलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और छठे प्रयास में UPSC पास कर IAS बन गए।

शुरुआती जीवन और शिक्षा

विशाल नरवाडे का जन्म महाराष्ट्र के लातूर जिले में हुआ। स्कूली शिक्षा भी उन्होंने यहीं से पूरी की। पढ़ाई में शुरू से होशियार रहे विशाल ने आगे की शिक्षा के लिए IIT जबलपुर का रुख किया, जहां से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। इंजीनियरिंग के दौरान ही उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला कर लिया था और UPSC की तैयारी शुरू कर दी।

Success Story: 4 बार असफल होने के बाद भी पूजा रणावत ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में बनीं IRS अफसर  Read More Success Story: 4 बार असफल होने के बाद भी पूजा रणावत ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में बनीं IRS अफसर

संघर्ष भरा सफर

UPSC का सफर विशाल के लिए बिल्कुल आसान नहीं था। उन्होंने लगातार पांच बार परीक्षा दी, लेकिन हर बार असफलता हाथ लगी। इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी। वर्ष 2016 में उन्हें पहली बड़ी सफलता मिली जब वे IPS (Indian Police Service) के लिए चयनित हुए। लेकिन विशाल का सपना था IAS बनना। उन्होंने IPS बनने के बावजूद फिर से प्रयास करना जारी रखा।

IAS Success Story: आईएएस सृष्टि देशमुख ने 23 साल की उम्र में रचा इतिहास, पहली बार में हासिल की टॉप रैंक  Read More IAS Success Story: आईएएस सृष्टि देशमुख ने 23 साल की उम्र में रचा इतिहास, पहली बार में हासिल की टॉप रैंक

वर्ष 2019 में अपने छठे और अंतिम प्रयास में विशाल ने वह कर दिखाया जिसका सपना उन्होंने सालों पहले देखा था। इस प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 91 हासिल की और IAS अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया।

Success Story: बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं आईपीएस अधिकारी, सिमाला प्रसाद ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा Read More Success Story: बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं आईपीएस अधिकारी, सिमाला प्रसाद ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel