निगोहां में सुना गया प्रधानमंत्री के "मन की बात कार्यक्रम,भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह 

निगोहां में सुना गया प्रधानमंत्री के

निगोहां, लखनऊ-
 
निगोहां कस्बे के मंडल कार्यालय पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ललित सिंह ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और आत्मसात किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम समाज और राष्ट्र को दिशा देने वाला है, जिसमें आम जनता से जुड़ी योजनाओं, जन-भागीदारी और सकारात्मक सोच पर विशेष बल दिया जाता है।
 
इस दौरान मंडल अध्यक्ष ललित सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की प्रेरणादायक बातों को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाना चाहिए ताकि समाज में जागरूकता और विकास की सोच को बढ़ावा मिल सके। वहीं विधायक अमरेश रावत ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।अंत में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और भारतमाता की जय व जय श्रीराम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
 
इस मौके पर मंडल प्रभारी एवं जिला महामंत्री राम लाल वर्मा, क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत, मंडल महामंत्री प्रांशु चौरसिया, मंडल मंत्री बी.एन. तिवारी, मंडल कोषाध्यक्ष नागेश चन्द्र अवस्थी, सेक्टर संयोजक अरुण वर्मा, सेक्टर संयोजक शिवकुमार चौरसिया, वरिष्ठ कार्यकर्ता भवरेश्वर चौरसिया, संदीप सिंह एवं राजकुमार चौरसिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel