जांच में नहीं मिला पंजीकरण, बंद कराया गया मदरसा

जांच में नहीं मिला पंजीकरण, बंद कराया गया मदरसा

बलरामपुर - महदेइया बाजार। श्रीदत्तगंज क्षेत्र के कपौवा शेरपुर स्थित जामिया हालीमिया सादिया मदरसे में पुलिस टीम ने छानबीन की। सूचना मिली थी कि यहां संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। अचानक पहुंची पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया। बाद में पुलिस ने बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसे को बंद करने का निर्देश दिया। गाैरतलब है कि मदरसे पर कोचिंग सेंटर का बोर्ड लगा हुआ था।
 
करीब एक घंटे तक हुई इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने संस्थान का रजिस्टर और अन्य जरूरी दस्तावेज देखे। हॉस्टल में रह रही छात्राओं से जानकारी ली गई। संस्थान के संचालक मौलाना गुलाम मैनुद्दीन ने बताया कि यह सेंटर लड़कियों के लिए संचालित है, जहां अरबी-उर्दू की शिक्षा दी जाती है। यहां हॉस्टल की व्यवस्था भी है जिसमें इस समय कुल 39 छात्राएं निवास कर रही हैं। संस्था एक पंजीकृत ट्रस्ट द्वारा संचालित है जिसमें 12 सदस्य और महिला शिक्षक कार्यरत हैं। फिलहाल सेंटर में कुल 57 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। जिनमें से 5 गोंडा जिले की हैं और शेष बलरामपुर जिले से हैं। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि मदरसे की जांच की गई है। कोई विशेष बात सामने नहीं आई है। मदरसे को बंद कराने का निर्देश दिया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य भी पुलिस टीम के साथ रहे।
 
मची खलबली तो छात्राओं को ले जाने लगे अभिभावक
पुलिस की छानबीन के बाद पूरे जिले में खलबली मच गई। मदरसा प्रबंधन ने छात्राओं के परिजनों को सूचना दी कि छात्राओं को अपने साथ ले जाएं। इसके बाद शुक्रवार की देरशाम एक-एक कर अभिभावक आते रहे और छात्राओं को लेकर जाते रहे। मदरसे से छात्राओं को उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर रही। एएसपी विशाल पांडेय देरशाम फिर मदरसे में पहुंचे और बताया कि जांच अभी जारी है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel