राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिये सिद्धार्थनगर से शिक्षक मुस्तन शेरूल्लाह हुये चयनित
स्कूल में बच्चों की उपस्थिति व ठहराव के लिये वे लगातार विभिन्न नवाचारों व अभिभावकों व बच्चों में आत्मीय सम्बंध को मजबूती प्रदान कर कार्य करते रहे हैं।
On
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता
सिद्धार्थनगर।
ब्लॉक शोहरतगढ़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदवा में कार्यरत शिक्षक मुस्तन शेरूल्लाह को उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवाओं और शिक्षा क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिये राज्य शिक्षक पुरस्कार से पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिये जनपद सिद्धार्थ नगर से तीन शिक्षकों का नाम प्रदेश स्तर पर बेसिक शिक्षा से भेजा गया था।
उत्कृष्ट शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह तेईस साल के लंबे समय से बच्चों की शिक्षा के स्तर को ऊंचाई तक ले जाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। वे न केवल पढ़ाई को रोचक और व्यवहारिक बनाने की दिशा में काम करते हैं बल्कि विद्यालय में अनुशासन, संस्कार और रचनात्मक माहौल तैयार करने में भी उनकी विशेष भूमिका रही है। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति व ठहराव के लिये वे लगातार विभिन्न नवाचारों व अभिभावकों व बच्चों में आत्मीय सम्बंध को मजबूती प्रदान कर कार्य करते रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह ब्लॉक व जनपद स्तर के उत्कृष्ट ट्रेनर के रूप में भी जाने जाते हैं।
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के दुधवनिया बुजुर्ग गांव निवासी शिक्षक मुस्तन शेरूल्लाह के प्रयासों से विद्यालय में नामांकन और उपस्थिति दर में लगातार वृद्धि हुई है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और तकनीकी शिक्षा, नवाचार को भी बढ़ावा दिया। पूर्व के दिनों में इन्हें ब्लॉक स्तर, जिला स्तर से वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है। ग्रामीण परिवेश में रहकर उन्होंने शिक्षा की ज्योति जलाने का बेहतर कार्य किया है, जिसका असर आज सैकड़ों बच्चों के भविष्य पर देखा जा सकता है। शिक्षक मुस्तन शेरूल्लाह को राज्य स्तर पर यह सम्मान मिलना जिले और ब्लॉक के लिए गर्व की बात है। उनके सम्मानित होने की घोषणा के बाद शिक्षा जगत में खुशी की लहर है।
सहकर्मी शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उन्हें बधाई दे रहे हैं। मुस्तन शेरूल्लाह ने कहा कि शिक्षा और शिक्षण कार्य के बेहतरी के लिए आगे भी निरंतर सकारात्मक दृष्टि से कार्य करता रहुंगा। राज्य पुरस्कार के लिये चयनित होने पर बीइओ संजय कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, जिला मंत्री योगेंद्र प्रसाद पांडेय, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्र, अरविंद त्रिपाठी, जावेद आलम, जनार्दन शुक्ला, उपेंद्र उपाध्याय, सीमा द्विवेदी, सत्येंद्र गुप्त, अब्दुल हफीज, सरोज शुक्ला, निसार अहमद, हरिश्चंद्र आदि ने बधाई दी है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List