चोरी झपटमारी में शामिल अंतरराज्यीय गैंग का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़
स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
नई दिल्लीः दक्षिण जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो झपटमारी/चोरी के मोबाइल फोन की तस्करी में शामिल था। यह गैंग दिल्ली के विभिन्न इलाकों और विशेषकर डीटीसी बसों में जेबकतरों व झपटमारों से चोरी किए गए मोबाइल फोन खरीदता था और फिर उन्हें कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भेज देता था। गैंग का संचालन सीमा क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी के सहयोग से हो रहा था, जिसके बांग्लादेश में रिश्तेदार व गहरे संपर्क थे।ऑपरेशन के दौरान कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 294 मोबाइल फोन (क़रीब 50 लाख रुपये मूल्य) बरामद किए गए। इनमें से 45 फोन विभिन्न एफआईआर से और 30 फोन लॉस्ट रिपोर्ट से जुड़े पाए गए हैं, शेष की तस्दीक जारी है।
मोबाइल चोरी व झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, गृह मंत्रालय (MHA) और दूरसंचार विभाग (DoT) ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल आम जनता और जाँच एजेंसियों को चोरी/झपटमारी किए गए मोबाइल के IMEI नंबर ब्लॉक करने की सुविधा देता है। इससे अपराधी भारत से बाहर इन उपकरणों की तस्करी करने पर मजबूर हो रहे हैं। CEIR पोर्टल का उद्देश्य न केवल चोरी हुए मोबाइल को निष्क्रिय करना है बल्कि उपभोक्ताओं के डाटा की सुरक्षा, पुलिस जांच में मदद और अवैध मोबाइल व्यापार पर अंकुश लगाना भी है।
आम जनता से अपील है कि वे अपने मोबाइल का IMEI नंबर नोट करके सुरक्षित रखें, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कर फोन ब्लॉक कराया जा सके। इसके अतिरिक्त, किसी भी सेकेंड-हैंड मोबाइल खरीदने से पहले उसकी स्थिति दिल्ली पुलिस वेबसाइट पर अवश्य जांच लें 27.07.2025 को एमजी–एमबी रोड पर डीटीसी बसों में चोरी करने वाले गैंग के बारे में सूचना मिलने पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने जाल बिछाया और निम्नलिखित 4 आरोपियों को पकड़ा गया: जदिनेश उर्फ Haddal (आयु: 52 वर्ष) निवासी: तुगलकाबाद, दिल्ली, रिजवान उर्फ़ कमांडो (आयु: 38 वर्ष) निवासी: बदरपुर, दिल्ली, रवि (आयु: 30 वर्ष) निवासी: खानपुर, दिल्ली, अजय (आयु: 41 वर्ष) निवासी: संगम विहार, दिल्ली इनके पास से 38 मोबाइल बरामद हुए।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि चोरी के मोबाइल राहुल पिचत्तर को सप्लाई किए जाते थे। 7.08.2025 को आरोपी विचित्र पुरी अंकित राहुल, पिचत्तर को पकड़ा गया और उसके पास से 5 मोबाइल बरामद हुए। उसने बताया कि फोन आगे मोजाहिर उर्फ समी़र को दिए जाते हैं, जो इन्हें कोलकाता ले जाता था।मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर अनुराग सिंह के नेतृत्व में एसआई मनीष, एएसआई सतीश, एचसी अखिलेश, एचसी यशपाल, एचसी पंकज, एचसी कृष्ण, एचसी नरेंद्र और कॉन्स्टेबल महेन्दर की टीम गठित की गई, जिसका पर्यवेक्षण एसीपी (ऑपरेशंस) अरविंद कुमार द्वारा किया गया 21.08.2025 को टीम कोलकाता पहुँची और आरोपी मोहम्मद खालिद @ पप्पू @ राहुल (आयु: 50 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से 30 मोबाइल बरामद हुए। उसके फोन में कई बांग्लादेशी नागरिकों के सम्पर्क भी मिले।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List