प्रयागराज में गोवंश की टक्कर से निजी बैंककर्मी की मौत, मचा कोहराम!

प्रयागराज में गोवंश की टक्कर से निजी बैंककर्मी की मौत, मचा कोहराम!

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
यमुनानगर के बारा थाना क्षेत्र में गोवंश,की टक्कर से निजी बैंक कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस लिखा-पढ़ी करके कार्रवाई में जुटी हुई है युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल सैनी घर का एकलौता बेटा था। 23 वर्षीय राहुल निजी बैंक में कर्मचारी था। अभी छह माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। पत्नी की आंखों से आंसू नहीं सूख रहे हैं। उसकी करुण क्रंदन सुनकर सभी की आंखें नम हो जाती हैं। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों का सड़कों पर नित्य आवागमन होता है।
 
इसके बावजूद सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को पकड़ने की कार्रवाई संबंधित विभाग की ओर से नहीं की जा रही है। इससे दो पहिया वाहन सवारों के लिए ये मौत का पैगाम भी बन जाते हैं। सोमवार सुबह बारा थाना क्षेत्र के निंबी स्थित गर्ग मंदिर के समीप राहुल सैनी गोवंश की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी शंकरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि राहुल सैनी पुत्र प्रेम बाबू निवासी इंगुआ, मऊ, थाना मरका जिला बांदा घर का एकलौता चिराग था।
 
उसकी दो बहने हैं, जिनकी शादी हो चुकी थी। राहुल मेजा स्थित बंधन बैंक की शाखा में आरओ के पद पर कार्यरत था। 15 दिन में एक बार वह घर जाता था। वह घर आया हुआ था।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel