राहुल गांधी मंगलवार को सुपौल में करेंगे यात्रा
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, डीएम-एसपी ने दिए निर्देश
सुपौल ब्यूरो
बैठक में अधिकारी द्वय ने निर्देश दिया गया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आगमन सुबह 8:00 बजे निर्धारित है। उनके आगमन के तीन घंटे पूर्व से ही सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति को हेलिपैड परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिला प्रशासन नेजारी किए सख्त निर्देश
राहुल गांधी के आगमन मार्ग की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी
लोहिया चौक, महावीर चौक और हुसैन चौक पर विशेष सतर्कता के साथ पुलिसबल की तैनाती रहेगी।
भीड़-भाड़ और अनावश्यक जमावड़े पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी ताकि रैली या काफिले के समय आवागमन में कोई बाधा न हो।
पुलिस बल को निर्देश दिया गया है कि संवेदनशील स्थानों पर निगरानी एवं पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
काफिले के दौरान सड़क किनारे बिना पास वाले व्यक्ति को खड़ा नहीं रहने दिया जाएगा।
मोके पर अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, भू-अर्जन पदाधिकारी कुमार रंजन, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार यादव समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comment List