जिला फुटबाल संघ सोनभद्र के तत्वावधान में कृष्णशिला बीना परियोजना में जनपद स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य आयोजन

खेल का उद्धघाटन बीजेपी जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने किया, रेनुकूट को पराजित कर बना ओबरा विजेता

जिला फुटबाल संघ सोनभद्र के तत्वावधान में कृष्णशिला बीना परियोजना  में जनपद स्तरीय  फुटबाल प्रतियोगिता 2025-26 का  भव्य आयोजन

बीना कृष्ण शिला परियोजना में जनपद स्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

बीना / सोनभद्र-

बीना कृष्ण शिला परियोजना मैदान में जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में भव्य जनपद स्तरीय 2025/26 फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन। प्रथम मैच अम्बेडकर क्लब ओबरा व हिण्डाल्को रेनूकूट के मध्य खेला गया।इस मैच में अम्बेडकर क्लब ओबरा ने हिण्डाल्को रेनूकूट को 2/1 से पराजित कर अम्बेडकर क्लब ओबरा विजेता बनी।कल का मेच बीना व चोपन अनपरा एवं दुद्धी के मध्य खेला जाएगा।

IMG-20250825-WA0241

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

इस खेल में जनपद की कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस खेल का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के द्वारा किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में मनोज सिंह बी एम एस महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम, मण्डल अध्यक्ष शक्तिनगर देवेन्द्र गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रमुख शुक्ला, श्याम सुंदर पाठक भी उपस्थित रहे।

सभी लोगों ने मैदान में खेल रहे सभी खिलाड़ियों का खुब सारा उत्साह वर्धन किया।वहीं इस मौके पर जिला फुटबाल संघ सोनभद्र के सचिव मुजफ्फर अली, सुजीत कुमार, अरविंद कुमार यादव, मीडिया प्रभारी श्याम जी पाठक, राष्ट्रीय खिलाड़ी अवधेश सिंह ,अनील कुमार सिंह के साथ संघ के और भी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस खेल का संचालन जिला फुटबाल संघ सोनभद्र के उप सचिव अनिल कुमार तिवारी (गुड्डू) के द्वारा किया गया। वही इस खेल के मौके पर खेल मैदान में राहुल यादव,इंग्लेंश कुमार, साहबाज खान,संजय यादव, के साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel