जिलाधिकारी ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण।
मुख्य विकास अधिकारी से अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकेे जाने एवं स्पष्टीकरण लिए जाने के दिए निर्देश।
On
ब्यूरो प्रयागराज। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि उनके औचक निरीक्षण में यदि कोई अधिकारी एवं कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाया गया या कार्यों में लापरवाही या उदासीनता की शिकायत पायी गयी, तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विलम्ब से आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश। जिलाधिकारी ने विकास भवन में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश। विकास भवन की बाहर की दीवारें, जिनपर महाकुम्भ-2025 की थीम पेंटिंग नहीं हुई है, उन्हें भी पेंट कराये जाने के दिए निर्देश
विकास भवन में आने वाले लोगो की समस्याओं को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नियमानुसार शीघ्रता से निस्तारित करने एवं उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समय से कार्यालय आने एवं अपने-अपने कार्यालय मे साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था एवं फाइलों को व्यवस्थित रखने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय के निर्माण कार्य में विलम्ब होने पर ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को विकास भवन पहुंचकर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और विकास भवन में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेेते हुए विकास भवन में स्थित सभी कार्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाये जाने एवं विकास भवन में आने वाले लोगो की समस्याओं को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नियमानुसार शीघ्रता से निस्तारित करने एवं उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-मत्स्य, सहायक निबंधक सहकारी समितियां, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला खादी अधिकारी का एक दिन का वेतन रोके जाने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी कार्यालयों के उपस्थिति पंजिका में आकस्मिक अवकाश के स्वीकृति पत्र को भी पंजिका में ही रखे जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समय से कार्यालय आने एवं अपने-अपने कार्यालय मे साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था एवं फाइलों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने विकास भवन के सभी कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें समाज कल्याण विभाग के 01 कर्मचारी, डीआरडीए के 01 कर्मचारी, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के 03 कर्मचारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के 01 कर्मचारी, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय के 02 कर्मचारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 01 कर्मचारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय के 02 कर्मचारी, सहकारिता विभाग के 02 कर्मचारी, जिला विकास अधिकारी कार्यालय के 01 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनका एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान विलम्ब से आने वाले समाज कल्याण विभाग के 03 कर्मचारी, डीआरडीए के 01 कर्मचारी, आरईएस विभाग के 04 कर्मचारी, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के 02 कर्मचारी, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय के 02 कर्मचारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय के 01 कर्मचारी, सहकारिता विभाग के 01 कर्मचारी, जिला विकास अधिकारी कार्यालय के 03 कर्मचारियों से विलम्ब से कार्यालय पहुंचने का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे तथा उनके कार्यालय में आने वाले लोगो की समस्याओं को नियमानुसार शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कार्यालयों का नियमित रूप से औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा और यदि उनके निरीक्षण में कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाया जायेगा या कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पायी गयी, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने विकास भवन का निरीक्षण करते हुए विकास भवन एवं यहां पर स्थित कार्यालयों के बारे में मुख्य विकास अधिकारी से विस्तार से जानकारी प्राप्त की और विकास भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया और महाकुम्भ के दौरान बनाये गये दो अत्याधुनिक गंगा एवं यमुना सभागार एवं सुदृढ़ीकृत सरस सभागार को देखा। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम स्थापना कक्ष का निरीक्षण किया और वहां पर खण्ड विकास अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों की व्यक्तिगत पत्रावलियों एवं सेवा पुस्तिका का अवलोकन करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सभी प्रविष्टियां अद्यतन रखने के निर्देश दिए है।
उन्होंने तत्पश्चात जिला पंचायत कार्यालय के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन अभियान सेक्शन का निरीक्षण करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालयों की जानकारी लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालयों के निर्माण कार्य की नियमित मानीटरिंग करने एवं निर्माण कार्य में विलम्ब होने पर सम्बंधित ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने विकास भवन के भूतल पर वृद्धजनों की सुविधा हेतु समाज कल्याण विभाग के वृद्धावस्था पेंशन सेक्शन का निरीक्षण किया और पेंशन के कार्य हेतु आयें वृद्धजनों से वार्ता कर उनकी पेंशन के बारे में जानकारी ली। कार्यालय में आये हुए वृद्ध व्यक्ति के द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि उनकी पेंशन रूक गई है और बैंक खाते में नहीं आ रही है, जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी से पेंशन रूकने के कारण के बारे में पूछा, जिसपर बताया गया कि इनकी वृद्धावस्था पेंशन रूकी नहीं है, अपितु इनके ही दूसरे बैंक खाते में नियमित रूप से आ रही है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विकास भवन का भ्रमण कर निरीक्षण किया और मुख्य विकास अधिकारी से विकास भवन में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए कहा है। उन्होंने महाकुम्भ-2025 के दौरान विकास भवन की बाहरी दीवारों पर बनायी गयी महाकुम्भ थीम की पेंटिंग की प्रशंसा करते हुए शेष रह गयी बाहरी दीवारों पर भी वॉलपेटिंग कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List