जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय फिरोजाबाद में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
राजू उपाध्याय जिला ब्यूरो फिरोज़ाबाद
15 अगस्त को लगभग प्रातः 08.00 बजे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय, फिरोजाबाद के अधिकारी कैप्टन (आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (से.नि.) तथा कार्यालय कर्मचारियों एवं कार्यालय में उपस्थित पूर्व सैनिकों/पूर्व सैनिक आश्रितों द्वारा सेक्टर-01/489, सुहाग नगर फिरोजाबाद स्थित कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, फिरोजाबाद में सर्वप्रथम ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही राष्ट्रीयगान के उपरान्त सैक्टर 01 सुहाग नगर स्थित मूक बधिर विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को स्वतन्त्रता दिवस के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं उन्हें आम जनमानस की तरह अपना जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित कर उनका मनोवल बढ़ाया गया एवं कुछ समय उनके साथ व्यतीत कर उन्हें स्वल्पाहार वितरित किया गया।
तदोपरान्त दबरई स्थित पुलिस लाइन प्रांगण में जिलाधिकारी के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर जनपद की वीर नारियों/शहीद के परिवारीजनों / पदक विजेता/पूर्व में हुये युद्धों में बलिदान देने वाले पूर्व सैनिकों की परिवारीजनों एवं जनपद की पहली महिला सैनिक अधिकारी एवं अन्य लाभार्थियों को उक्त कार्यकम में धर्मवीर प्रजापति, मा० राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) होमगार्डस विभाग एंव नागरिक सुरक्षा, उ०प्र० द्वारा शॉल एवं मोमेन्टों भेंट कर सम्मानित किया गया एवं देश की स्वतन्त्रता की खातिर बलिदान देने वाले वीरों एवं वीर सपूतों को नमन कर याद किया गया। देश की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने हेतु विचार व्यक्त किये गये।
Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम के साथ साथ सभी को देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत कर दिया। उक्त आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि धर्मवीर प्रजापति, मा० राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) होमगार्डस विभाग एंव नागरिक सुरक्षा, उ०प्र०, रमेश रंजन जिलाधिकारी फिरोजाबाद, शौरभ दीक्षित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शत्रोहन वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी, विशूराजा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) फिरोजाबाद तथा कैप्टन (आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (अ०प्रा०), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कार्यालय स्टाफ एवं पदक विजेता तथा पूर्व सैनिक/ पूर्व सैनिक आश्रित आदि उपस्थित रहे।

Comment List