ग्राम पंचायत पलिया में प्रधान की लापरवाही उजागर,  रास्ता गड्ढों में तब्दील

ग्राम पंचायत पलिया में प्रधान की लापरवाही उजागर,  रास्ता गड्ढों में तब्दील

जयसिंहपुर (कूरेभार) — ग्राम पंचायत पलिया, तहसील जयसिंहपुर, ब्लॉक कूरेभार में प्रधान इंद्रावती की घोर लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। सदियों पुराना मुख्य मार्ग आज गड्ढों में तब्दील होकर राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। इस रास्ते से रोज़ाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं, लेकिन इसकी मरम्मत की ओर न तो ग्राम प्रधान का ध्यान गया और न ही किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने संज्ञान लिया।
 
ग्रामीणों का कहना है कि राज्य सरकार भले ही "गड्ढा मुक्त प्रदेश" का दावा करे, लेकिन पलिया गांव का यह रास्ता सरकार की मंशा को खुली चुनौती दे रहा है। सड़क के किनारे बनी नालियां भी जर्जर हो चुकी हैं, कहीं-कहीं तो नालियां हैं ही नहीं। टूटी-बिखरी नालियों में जमा गंदा पानी बीमारी फैलाने का खतरा बढ़ा रहा है। सफाई और मरम्मत के नाम पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
 
ग्रामीणों की मजबूरी है कि वे इसी दलदल भरे, कीचड़युक्त रास्ते से रोज़ आना-जाना करते हैं। लोगों का कहना है कि जब तक कोई गंभीर हादसा नहीं होगा, शायद तब तक जिम्मेदारों की आंखें नहीं खुलेंगी। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर सड़क और नालियों की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel