साल के अन्त तक 1000 से अधिक गांवों में जलापूर्ति की है योजना

विंध्या टेली लिंक्स द्वारा कार्यान्वित 133 योजनाओं के सभी घटक पूर्ण

साल के अन्त तक 1000 से अधिक गांवों में जलापूर्ति की है योजना

अम्बेडकरनगर।

देश में चल रही सरकार की अमृत योजना हर घर जल के अंतर्गत जिले में इस योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए बृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हर घर में स्वच्छ जल की आपूर्ति करने की नीयत से गांवों की लगभग हर गली में पाइपलाइन बिछाई जा रही है। योजना के बाबत जलनिगम के अधिशाषी अभियंता से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया कि जिले के 1573 राजस्व गांवों में पाइप बिछाई जा चुकी है और 900 से अधिक राजस्व गांवों में जल संचार भी शुरू हो गया है। जिसमें विन्ध्याटेली लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 509 योजनाओं और 62 योजनाओं पर बेलेस्पन कंपनी द्वारा अमृत जल योजना का कार्य प्रगति पर है।

वीटीएल द्वारा 308 राजस्व गांवों में टंकी द्वारा जल संचार शुरू

कार्यदाई संस्था विंध्या टेली लिंक्स लिमिटेड के साइड इंचार्ज सतेंद्र तिवारी ने बताया कि कम्पनी की योजना है कि इस साल के अन्त तक 1000 राजस्व गांवों में टंकी द्वारा जलापूर्ति कर दिया जाय। सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत कार्य करते हुए कंपनी ने 509 योजनाओं के 1330 राजस्व गांवों में पाइपलाइन बिछा कर 300 से अधिक राजस्व गांवों में टंकी द्वारा जल संचार शुरू किया कर दिया है।

बसुआपार में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की हुई कटान Read More बसुआपार में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की हुई कटान

130 से अधिक योजनाओं के सभी घटक पूर्ण,  30 से अधिक योजनाओं के हस्तानांतरण की तैयारी

कोटेदारों अपनी समस्याओं को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा किया जोरदार प्रदर्शन Read More कोटेदारों अपनी समस्याओं को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा किया जोरदार प्रदर्शन

IMG-20250812-WA1300_copy_960x540

एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार परेड की सलामी ली, 41 पुलिसकर्मी सम्मानित Read More एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार परेड की सलामी ली, 41 पुलिसकर्मी सम्मानित

योजनाओं के पूर्ण होने के बारे में मिली जानकारी के आधार पर हरिनाथ पुर, कनकपटी ब्लॉक कटहरी, जोगापुर ब्लॉक अकबरपुर, जैनापुर, अशरफाबाद ब्लॉक अकबरपुर, हरदिया ब्लॉक जहांगीरगंज, लखनपुर, बसहिया ब्लॉक बसखारी सहित अन्य ब्लॉक की 130 से अधिक योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। लोगों को समयानुसार जलापूर्ति भी की जा रही है। विंध्या टेली लिंक्स के इंचार्ज द्वारा बताया गया कि 30 से अधिक नई पूर्ण हुई योजनाओं के हस्तानांतरण की तैयारी चल रही है।

कार्यदाई संस्था विंध्या टेली लिंक्स लिमिटेड के साइड इंचार्ज ने बताया कि कम्पनी द्वारा कार्यान्वित 133 योजनाओं के सभी घटक पूर्ण कर लिए गए हैं। इन योजनाओं पर टंकी द्वारा लोगों को स्वच्छ जलापूर्ति किया जा रहा है। 238 टंकी का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है, संचालित योजना के अन्तर्गत कंपनी द्वारा गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य तीव्र गति से कराए जा रहे है जिससे जल्द से जल्द योजना का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक कुशलतापूर्वक पहुंच सके।

लगभग 250 पानी टंकी का निर्माण हुआ पूर्ण

 

अमृत योजना के अंतर्गत संचालित हर घर जल को पहुंचाने हेतु सरकार द्वारा वृहद स्तर पर काम किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 571 पानी टंकियों का निर्माण भी कराया जा रहा है। सरकार की मंशानुरूप इन टंकियों और भूमिगत पाइपों के की सहायता से अंतिम व्यक्ति तक स्वच्छ जल पहुंचाने हेतु इस योजना के अंतर्गत अबतक लगभग 250 टंकियों का निर्माण भी पूरा किया जा चुका है।

हर घर जल अमृत योजना के फेस- 2 में वेलस्पन कंपनी द्वारा 62 स्थानों पर उपरोक्त योजना अंतर्गत कार्य कराए जा रहे हैं बाकी फेस- 3 में विंध्या टेली लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्य को अंतिम रूप देने का प्रयास जारी है। फिलहाल कुछ ग्राम सभाओं में जहां टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं है वहां पर ट्यूबल के माध्यम से भी जल संचार कराया जा रहा है। ज्यादातर लोगों को टंकी से जल प्राप्त करने हेतु कनेक्शन भी प्रदान किए जा चुके हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel