आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन

 युवा समाजसेवी अखिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में कई गांवो से होकर निकली तिरंगा यात्रा 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन

 राजेश कुमार 
सतांव-रायबरेली - 


       
          आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत अखिल विश्वकर्मा उर्फ  लकी लोहार ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया तिरंगा रैली में युवा,सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में लोग शामिल हुए जिन्होंने ने .हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों से गांव की गालियों व सड़को पर भारत माता के जयकारो  की गूंज से लोगों लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो गई हो गयी l

  तिरंगा यात्रा कोरिहर से शुरू होकर ढकिया, चौराहा मलिकमऊ पोरई , चंदई रघुनाथपुर,अटौरा बुजुर्ग सुल्तानपुर खेड़ा, हाजीपुर .मोती  का पुरवा होते हुए .गौरा पार्वती मंदिर सतांव में समाप्त हुई रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल बरसाकर और तिरंगे लहराकर रैली का जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर अखिल विश्वकर्मा लकी लोहार ने कहा कि यह यात्रा लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने और हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण संदेश है।

उन्होंने सभी नागरिकों से इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की मौके पर मौजूद युवाओं ने संकल्प लिया कि वे इस अभियान को पूरी जिम्मेदारी से सफल बनाएंगे और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा शान से लहराएंगे रैली ने पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और गर्व का अभूतपूर्व माहौल बना दिया कार्यक्रम मे अखिल विश्वकर्मा बृजेश पासी, मनोज शर्मा, मयंक विश्वकर्मा, नवल यादव, रिंकू राजपूत, राजू सिंह, बाबूशंकर लोधी, सूरज लोधी, संजय विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, राजू मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, धीरज पासी, सिंटू द्विवेदी, शुभम गौतम, ज्योतिदीप पासवान, विजय पासवान, अरविन्द रावत, सुलेख पासवान, विनय पासी, अरविन्द पासी, शिवकेश धीमान आदि लोग मौजूद रहे तिरंगा यात्रा के समापन के बाद युवा समाजसेवी अखिल विश्वकर्मा ने तिरंगा यात्रा में शामिल सभी युवा साथियों भाई एवं बहनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दे सहित में हम सबकी जिम्मेदारी है कि एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी के अंदर देशभक्ति के प्रति ईमानदारी से 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं यह हमारे देश का और हमारा सबका गौरव है। राजेश कुमार ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट           

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel