बिजली विभाग की घोर लापरवाही उजागर, कोन के बरवाखाड़ में 15 दिनों से जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला
मुख्यमंत्री पोर्टल बना मजाक, लोगों ने किया कार्रवाई की मांग
कोन थाना क्षेत्र के बरवाखाड़ का मामला, फसलों पर मड़राया खतरा
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
कोन क्षेत्र के बरवाखाड़ में बिजली विभाग की लापरवाही से लोग परेशान हैं। यहां दो सप्ताह से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है, लेकिन विभाग ने अभी तक इसे बदला नहीं है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। बतातें चलें कि मौजूदा स्थिति में 10 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है। जानकारी के अनुसार इससे 11 कनेक्शन जुड़े हैं, जिनमें 3 किलोवाट तक के कनेक्शन शामिल हैं। अत्यधिक लोड के कारण यह ट्रांसफॉर्मर महीने में दो से तीन बार खराब हो जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लाइनमैन मौके पर आते हैं, लेकिन सिर्फ देखकर चले जाते हैं। उन्होंने या तो ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने या फिर अधिक क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है। इससे किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल सकेगी।विभाग की ओर से शिकायतों पर गलत रिपोर्ट लगाकर भेजी जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत करने पर उन्हें धमकियां दी जाती हैं। कुछ लोगों के मोबाइल नेटवर्क भी क्षेत्र से बाहर दिखाए जा रहे हैं।

Comment List