"हर घर तिरंगा अभियान के तहत अनूपलाल यादव महाविद्यालय में जागरूकता पदयात्रा"
देशभक्ति के नारों और गीतों से पूरा वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो गया
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025” के तहत आज 12 अगस्त 2025 को जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के तत्वावधान में, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार के संरक्षण और कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव के नेतृत्व में हुआ।
पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, देशभक्ति की भावना को प्रबल करने और 2 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही तिरंगे के महत्व और सही तरीके से फहराने के नियमों की जानकारी दी गई। मार्ग में देशभक्ति के नारों और गीतों से पूरा वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जोड़ा जाएगा और राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. तरुण कुमार सिंह, सूर्य नारायण यादव, राजकुमार यादव, विजेंद्र प्रसाद यादव, जलधर यादव, कुलानंद यादव, कुमारी पूनम (कार्यक्रम पदाधिकारी, द्वितीय इकाई), शंभू यादव (कार्यक्रम पदाधिकारी, तृतीय इकाई) सहित कई प्राध्यापक, एनएसएस स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Comment List