डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक कार्य संस्कृति पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
अंतर विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अन्य लंबित प्रतिवेदनों की प्रगति की समीक्षा की गई
किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा एवं निर्देश दिए गए
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लंबित वारंटों के निष्पादन में तेजी लाई जाए, विशेषकर नीलाम पत्र से संबंधित लंबित वारंटों को शीघ्र निष्पादित किया जाए।सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक के दौरान यह भी पाया गया कि स्थापना उप समाहर्ता स्तर पर कुछ विभागीय कार्रवाई के मामले लंबित हैं।
जिला पदाधिकारी ने इसे तुरंत निष्पादित करने के आदेश दिए। साथ ही, जिला के सभी कार्यालय में चल रही विभागीय कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट आज शाम तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करने का निर्देश भी सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया।जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों ने अभी तक गजेटियर रिपोर्ट नहीं भेजी है, वे तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी और कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comment List