सुपौल में बाढ़ प्रबंधन पर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुपौल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया

सुपौल में बाढ़ प्रबंधन पर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन

सुपौल। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पिपरा रोड स्थित शहनाई रिसॉर्ट होटल एंड रेस्टोरेंट में “Designing & Integrating Ecosystem-Based Flood Mitigation Projects” विषय पर एक दिवसीय उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।dm3

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुपौल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए ठोस और दीर्घकालिक रणनीतियों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते बाढ़ जोखिम को देखते हुए इकोसिस्टम-आधारित समाधान को ग्रामीण विकास योजनाओं में शामिल करना समय की मांग है।

प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने बाढ़ जोखिम और संवेदनशीलता, जलवायु परिवर्तन का प्रभाव, लचीलापन निर्माण तथा एकीकृत बाढ़ शमन दृष्टिकोण जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही जोखिम प्रबंधन, संरचनात्मक व गैर-संरचनात्मक उपाय, सामुदायिक तैयारी और वित्तीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर भी चर्चा की गई।dm2

दोपहर के सत्र में प्रतिभागियों ने समूह चर्चा के माध्यम से बाढ़ शमन और आपदा तैयारी की कार्ययोजनाएं तैयार कीं। कार्यक्रम का समापन फीडबैक और आकलन के साथ हुआ। मौके पर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन टीम और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Haryana Weather: हरियाणा में हवाओं के रुख से ठंड में उतार–चढ़ाव, कई जिलों में शीतलहर का असर Read More Haryana Weather: हरियाणा में हवाओं के रुख से ठंड में उतार–चढ़ाव, कई जिलों में शीतलहर का असर

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel