अगले माह से आमजन के लिए उपलब्ध होगा महाराजा हरेंद्र किशोर स्मारक:गरिमा

महाराजा पुस्तकालय परिसर में स्थापित प्रतिमा स्थल का 14.03 लाख से स्मारक के तौर पर किया जा रहा विकास

अगले माह से आमजन के लिए उपलब्ध होगा महाराजा हरेंद्र किशोर स्मारक:गरिमा

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि गौरवशाली इतिहास से समृद्ध बेतिया राज परिवार के प्रतीक और स्मृतियों को आज और बाद की पीढ़ी के लिए जीवंत बनाना उनकी प्राथमिकता है। इस क्रम में नगर के मध्य भाग में अवस्थित महाराजा हरेंद्र किशोर पुस्तकालय परिसर में स्थापित बेतिया राज के अंतिम महाराजा की प्रतिमा का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण से संबंधित नगर निगम बोर्ड की योजना का पूरा होना अब अंतिम चरण में है। स्मारक स्थल का निरीक्षण के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि कुल 14.03 लाख लागत से बन रहा यह महाराजा हरेंद्र किशोर स्मारक अगले माह आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगा।b10b6ea9-9609-427a-a296-6a07749dae8d 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बेतिया राज के अंतिम महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह जी का जन्म 1854 में हुआ था। 1883 में करीब 29 साल की आयु में उन्होंने अपने पिता महाराजा राजेंद्र किशोर सिंह के बाद महाराजा बने। 26 मार्च 1893 को नि:संतान रूप में उनकी मृत्यु हो गई। उनकी पावन स्मृति में 1905 में महाराजा हरेंद्र किशोर पुस्तकालय का निर्माण कराया गया। उसी परिसर में स्थापित महाराजा हरेंद्र किशोर जी की प्रतिमा को स्मारक के रूप में विकसित करते हुए उसका सौंदर्यीकरण का पूरा होना अब अंतिम चरण में है।महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि प्रतिमा स्थल की पेंटिंग के साथ उसके चारों तरफ ग्रेनाइड पत्थर के साथ पेबर ब्लॉक संग स्टील की रेलिंग और रंगीन लाइटिंग से भी इसको सजाया जाने की योजना अब अंतिम चरण में है। ताकि वर्तमान और बाद की पीढ़ी के लिए महाराजा हरेंद्र किशोर स्मारक यादगार और आकर्षण का केंद्र के रूप में ख्याति प्राप्त करे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel