राखी बनाओ, ईनाम पाओ प्रतियोगिता आयोजित
बनायी गयी सभी राखियों को पेड़ों में बाँधकर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलकौली पटखौली, बैरिया में बच्चों के बीच 'राखी बनाओ, ईनाम पाओ' प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर दस तक करीब चालीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी अपने -अपने घरों से राखी बनाने का सामान लेकर आयी थीं।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ दिवाकर राय ने कहा कि अपने विद्यालय में यह परंपरा विगत कई वर्षों से चली आ रही है। इससे बच्चों को अपनी संस्कृति, परंपरा, पर्व तथा त्यौहारों को जानने तथा उसकी अनुभूति का अवसर मिलता है। इससे बच्चों की रचनात्मक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने बच्चों द्वारा इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेने और उनकी श्रेष्ठ भागीदारी के लिए पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। यह प्रतियोगिता शिक्षिका श्रीमती अनिता कुमारी की देखरेख में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। निर्णायकों में आशिष कुमार, राहुल कुमार तथा कुमारी रीतू सम्मिलित थे।

Comment List