राखी बनाओ, ईनाम पाओ प्रतियोगिता आयोजित

बनायी गयी सभी राखियों को पेड़ों में बाँधकर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया

राखी बनाओ, ईनाम पाओ प्रतियोगिता आयोजित

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलकौली पटखौली, बैरिया में बच्चों के बीच 'राखी बनाओ, ईनाम पाओ' प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर दस तक करीब चालीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी अपने -अपने घरों से राखी बनाने का सामान लेकर आयी थीं।

विद्यालय के बरामदे में बेंच-डेस्क लगाकर बच्चों को बैठाया गया और उन्हें चालीस मिनट समय राखी बनाने के लिए दिया गया। बच्चे -बच्चियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी कला से सबको अभिभूत कर दिया। एक से बढ़कर एक आकर्षक राखी बनाकर सबने अपनी कला और रचनात्मक क्रियाशीलता का बेजोड़ परिचय कराया। प्रतियोगिता के समापन में तीन श्रेणियों में सबसे सुंदर राखी बनाने वाले बच्चों के नामों की घोषणा की गयी। इन विजेता बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के दिन पुरस्कृत किया जायेगा। बनायी गयी सभी राखियों को पेड़ों में बाँधकर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।28612fbb-c3d5-4b11-982d-0cecc7b15a92 

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ दिवाकर राय ने कहा कि अपने विद्यालय में यह परंपरा विगत कई वर्षों से चली आ रही है। इससे बच्चों को अपनी संस्कृति, परंपरा, पर्व तथा त्यौहारों को जानने तथा उसकी अनुभूति का अवसर मिलता है। इससे बच्चों की रचनात्मक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने बच्चों द्वारा इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेने और उनकी श्रेष्ठ भागीदारी के लिए पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। यह प्रतियोगिता शिक्षिका श्रीमती अनिता कुमारी की देखरेख में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। निर्णायकों में आशिष कुमार, राहुल कुमार तथा कुमारी रीतू सम्मिलित थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel