राजकीय विद्यालय रजखड़ के जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर बच्चे, एसडीएम ने किया निरीक्षण
एसडीएम ने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर बैठाकर कराई जाय पढ़ाई
शिक्षा क्षेत्र दुद्धी का मामला
नितीश कुमार ( संवाददाता)
दुद्धी खण्ड शिक्षा क्षेत्र के राजकीय स्टेट विद्यालय रजखड़ की जर्जर स्थिति का गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल की छत, दरवाजे और दीवारों की खराब हालत पर चिंता जताई और कहा कि इस भवन में बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।

बताया जा रहा है कि बारिश में छत से पानी टपकता है, दीवारों में सीलन है और दरवाजे भी टूटे हैं। बच्चों को बरामदे में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।
एसडीएम ने प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिए कि बारिश के दौरान बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर बैठाकर पढ़ाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण कर उनकी स्थिति का आकलन किया जाएगा, ताकि बच्चों को सुरक्षित और सुविधायुक्त शिक्षा का माहौल मिल सके।

Comment List